Advertisement

खेल

धोनी के संन्यास की खबरों पर खुलकर बोलीं साक्षी, बताया- माही का 'प्लान'

तरुण वर्मा
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST
  • 1/9

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी का कहना है कि माही की इस लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर कोई मौजूदगी नहीं है और इसलिए उनके संन्यास को लेकर जो खबरें आई थीं, उससे वह काफी निराश हो गई थीं.

  • 2/9

कुछ दिनों पहले हैशटैग धोनीरिटायर सोशल मीडिया पर चर्चा में था, लेकिन जल्द ही यह एक और गलत खबर साबित हुई. साक्षी ने कहा, 'इस लॉकडाउन में धोनी की सोशल मीडिया पर मौजूदगी नहीं है. मुझे नहीं पता कि ऐसी खबरें कहां से आती है. मुझे नहीं पता.'

 

  • 3/9

जब धोनी के संन्यास की खबरे आई थीं तो साक्षी ने इन खबरों को गलत बताया था. साक्षी ने ट्विटर पर लिखा था, 'यह सिर्फ अफवाहें हैं. मैं समझती हूं कि लॉकडाउन में लोग मानसिक तौर पर असंतुलित हो गए हैं. हैशटैग धोनी रिटायर.. कुछ करो.'

Advertisement
  • 4/9

कुछ देर बाद साझी ने इस ट्वीट को हटा दिया था. साझी ने इस पर बताया कि मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा कि सोशल मीडिया पर यह क्या चल रहा है? वह हैशटैग (#DhoniRetires) दोपहर से ट्रेंड कर रहा है. मैंने सोचा कि सच बताया जाए, फिर मैंने ट्वीट किया. मैंने उसे बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन इतने से ही काम हो गया.'

  • 5/9

साक्षी ने कहा कि क्रिकेट को लेकर धोनी हमेशा भावुक रहते हैं और यह उनका प्यार है. धोनी ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जिताया था और साक्षी का कहना है कि उस समय भी वह भावुक हुए थे.

  • 6/9

साक्षी ने कहा, 'क्रिकेट को लेकर माही हमेशा भावुक रहते हैं. यह उनका प्यार है.' साक्षी ने कहा, 'वीडियो गेम धोनी के लिए तनाव खत्म करने का एक हथियार है. धोनी का दिमाग हमेशा सोचता रहता है और वह आराम नहीं करता है.'

Advertisement
  • 7/9

साक्षी ने कहा कि धोनी जब भी दौरे पर जाते हैं तो वह हमेशा दरवाजा खुला रखते हैं और जब भी वे चाहें तो खिलाड़ियों से बात करते हैं.

  • 8/9

उन्होंने कहा, 'माही हमेशा दरवाजा खुला रखते हैं. यह 2010 के बाद से है (जब हमने शादी की थी). लोग आते और हम सुबह में तीन चार बजे तक बात करते. जब भी वे माही से क्रिकेट के बारे में बात करने आते तो मैं दूर चली जाती.'

  • 9/9

साक्षी ने बताया कि लॉकडाउन के बाद वे और माही पहाड़ों पर जाने का 'प्लान' बना रहे हैं. उन्होंने कहा, 'अगर क्रिकेट है तो फिर क्रिकेट ही होगा. लेकिन, माही और मैंने पहाड़ों पर जाने की योजना बनाई है. हम उत्तराखंड जाने की योजना बना रहे हैं. छोटे से गांव में रहेंगे. हम सड़क के रास्ते जाएंगे. कोई फ्लाइट नहीं होगी.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement