भारत के कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि धोनी ने उन्हें और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की काफी मदद की है. युजवेंद्र चहल ने एक अंग्रेजी अखबार के साथ इंटरव्यू में कहा, 'माही भाई भारत में जन्म लेने वाले सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने कई मैचों में मेरी और कुलदीप की काफी मदद की है.'
युजवेंद्र चहल ने कहा, 'कई बार बल्लेबाज मेरी गेंदों पर चौके लगाते हैं, तब वह (धोनी) मेरे पास आते हैं और कंधे पर हाथ रख कर कहते हैं कि इसको गुगली डाल, यह नहीं खेल पाएगा. उनकी टिप्स टीम के हित में कारगर होती हैं.'
चहल ने कहा, 'ऐसा कई बार हुआ है. दक्षिण अफ्रीका में जेपी डुमिनी बल्लेबाजी कर रहे थे. मैं उन्हें आउट करना चाह रहा था. माही भाई मेरे पास आए और बोले कि इसको सीधा स्टंप टू स्टंप डाल.'
चहल ने कहा, 'इसके बाद धोनी स्टंप्स के पीछे चले गए और जोर से चिल्लाए- तिल्ली इसको डंडे पे ही रखना. मैंने उनके निर्देश को फॉलो किया.'
चहल ने कहा, 'डुमिनी ने स्वीप करने की कोशिश की और LBW आउट हो गए.' 29 वर्षीय चहल ने उदाहरण देते हुए कहा, 'न्यूजीलैंड में टॉम लाथम बल्लेबाजी कर रहे थे और लगातार स्वीप शॉट खेल रहे थे.'
चहल ने कहा, 'मैं गुगली और लेग स्पिन डाल रहा था, लेकिन यह ट्रिक लाथम के खिलाफ काम नहीं कर रही थी. लाथम मेरी गेंदों पर बाउंड्री जड़ रहे थे. उस समय मैं बहुत निराश हो गया था.' चहल ने कहा, 'माही भाई मेरे पास आए और बोले कि लाइन चेंज मत करना, इसको आगे डाल और स्टंप्स पे रख. अगली ही गेंद पर लाथम आउट हो गए.'