UAE की धरती पर कल यानी शनिवार से IPL 13 का आगाज होने जा रहा है. पहला मुकाबला मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई चुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
मुंबई इंडियंस का UAE में रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. साल 2014 में जब आधा आईपीएल UAE में खेला गया था, तो मुंबई इंडियंस की टीम ने यहां 5 मैच खेले थे और उसे अपनी सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल-2014 के दौरान 20 मुकाबले यूएई में खेले गए थे. मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने शुरुआती पाचों मैच गंवाए थे.
इसके बाद जब IPL 2014 के दूसरे चरण के मैच भारत में खेले गए तो मुंबई इंडियंस ने मुंबई में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था.
उस सीजन में मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. लेकिन एलिमिनेटर में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी.