रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच सोमवार को हुए रोमांचक मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ. आरसीबी की टीम सुपर ओवर में बाजी मारने में कामयाब रही और IPL-13 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की.
बेंगलुरु के 201 रनों के स्कोर के बाद बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया.
कीरोन पोलार्ड (24 गेंदों में 60 रन) और ईशान किशन (58 गेंदों में 99 रन) की पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने बेंगलुरु के खिलाफ मैच को टाई कराकर सुपर ओवर तक पहुंचा दिया था, लेकिन इन दोनों ही बल्लेबाजों की मेहनत मुंबई के काम नहीं आ पाई.
पोलार्ड जब बैटिंग करने के लिए आए तो मुंबई इंडियंस की हालत बहुत खराब थी. मुंबई इंडियंस का स्कोर तब 11.2 ओवर में 78 रन पर 4 विकेट था.
मुंबई इंडियंस के लिए यहां से RCB के 201 रनों के स्कोर तक पहुंचना मुमकिन नहीं लग रहा था, लेकिन पोलार्ड ने हार नहीं मानी और 24 गेंदों पर 60 रन ठोक दिए. ईशान किशन ने भी पोलार्ड का बखूबी साथ निभाया और 58 गेंदों में 99 रन जड़ दिए.
कीरोन पोलार्ड और ईशान किशन के बीच 119 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. मुंबई इंडियंस के लिए सुपर ओवर में हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. सुपर ओवर में मुंबई की टीम 7 रन ही बना पाई और RCB को जीत के लिए 8 रन का टारगेट दिया.
जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सुपर ओवर में एबी डिविलियर्स और विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. विराट (5) और डिविलियर्स (6) ने सुपर ओवर में 8 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. RCB ने भले ही मैच जीत लिया, लेकिन पोलार्ड और किशन ने दिल जीत लिया.