किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह में खेले गए आईपीएल सीजन 13 के मैच में हैरतअंगेज फील्डिंग का नमूना देखने को मिला.
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की पारी के आठवें ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डर निकोलस पूरन ने बॉउंड्री लाइन पर अपनी हैरतअंगेज फील्डिंग से हर किसी को चौंका दिया. खुद सचिन ने भी ट्वीट कर कहा कि मैंने पहली बार ऐसा देखा है.
हुआ यूं कि इस ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज मुरुगन अश्विन गेंदबाजी के लिए आए. उस समय राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन स्ट्राइक पर मौजूद थे.
मुरुगन अश्विन के इस ओवर की तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने एक जोरदार शॉट खेल दिया. लेकिन, निकोलस पूरन ने बॉउंड्री लाइन पर फ्लाइंग अंदाज में छक्का बचा लिया और हर किसी को चौंका दिया.
हालांकि तब तक राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दौड़ कर 2 रन पूरे कर लिए थे. लेकिन, निकोलस पूरन ने अपनी इस हैरतअंगेज फील्डिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. निकोलस पूरन ने अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 4 रन भी बचा लिए.