'हिटमैन' रोहित शर्मा का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी ‘अपनी तरह के अकेले’ खिलाड़ी हैं. रोहित ने इस तरह दो बार के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान के साथ अपनी नेतृत्व शैली और धैर्य की तुलना को अधिक तवज्जो नहीं दी.
भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने सुपर ओवर पॉडकास्ट में रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला महेंद्र सिंह धोनी कहा था. भारत की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करने वाले रोहित ने अपनी नेतृत्व क्षमता की तुलना धोनी से करने पर प्रतिक्रिया दी.
एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में ट्विटर पर पोस्ट वीडियो में रोहित ने कहा, ‘हां, मैंने सुरेश रैना की टिप्पणी सुनी है.’ उन्होंने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी अपनी तरह के अकेले हैं और कोई भी उनकी तरह नहीं हो सकता और मेरा मानना है कि इस तरह तुलना नहीं की जा सकती, प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है और उसके अपने मजबूत पक्ष और कमजोरियां होती हैं.’
रैना आईपीएल में रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियंस के चार आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड से प्रभावित हैं, जो धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिताबों से एक अधिक है.
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित की कप्तनी में भारत ने 2018 में श्रीलंका में निदहास ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट और 50 ओवरों के एशिया कप का खिताब जीता.
रोहित ने 10 वनडे इंटरनेशनल और 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का नेतृत्व किया और इस दौरान क्रमश: 8 और 15 मैच जीते.
रैना ने सुपर ओवर पॉडकास्ट में कहा, ‘मैंने उन्हें देखा है, वह कूल रहते हैं, उन्हें दूसरों की बात सुनना पसंद है.... जब हमने बांग्लादेश में एशिया कप जीता था तो मैं उनके नेतृत्व में खेला था.’ उन्होंने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी शानदार थे. उन्होंने (रोहित ने) धोनी से अधिक आईपीएल खिताब जीते हैं, लेकिन दोनों में काफी समानता है. कप्तान के रूप में दोनों को दूसरों की बात सुनना पसंद है.’
रैना ने कहा, ‘जब आपका कप्तान सुन रहा हो तो आप काफी समस्याओं का हल निकाल सकते हो. इसलिए मेरी नजर में वे दोनों शानदार हैं.’