Advertisement

खेल

IPL: कभी दिल्ली कैपिटल्स में पोंटिंग ने उड़ाया था मजाक, और अब मैच विनर बन गए तेवतिया

aajtak.in
  • 28 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • 1/5

राहुल तेवतिया ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सत्र में खुद अपने लिए तारीफ चाही थी जो उन्हें इस सत्र में खुद ब खुद मिल गई. राजस्थान रॉयल्स (RR) को हार की कगार पर पहुंचने के बाद चमत्कारिक जीत दिलाने वाले तेवतिया का पिछले साल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

  • 2/5

उस समय दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिये खेलने वाले तेवतिया ने मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से कहा था कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत में उन्होंने भी चार कैच लपके हैं. मैच के बाद पोंटिंग ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात खत्म कर चुके थे जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत, शिखर धवन, कोलिन इंगराम और गेंदबाजों की तारीफ की थी.
 

  • 3/5

तेवतिया ने उन्हें रोककर यह बात कही जिसके बाद पोंटिंग ने मजाकिया अंदाज में पूरी टीम से कहा,‘तेवतिया ने मैच में चार कैच लिये और वह चाहता है कि उसकी तारीफ हो.’ इसके बाद अक्षर पटेल ने तेवतिया से कहा कि अपने मुंह से खुद के लिए कौन ऐसा कहता है जिस पर तेवतिया का जवाब था,‘अपने हक के लिए लड़ेंगे.’

Advertisement
  • 4/5

इस साल हालांकि उन्हें ऐसा कुछ करना नहीं पड़ा. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने शेल्डन कॉट्रेल के डाले 18वें ओवर में पांच छक्के जड़कर मैच का पासा पलट दिया और शायद अपने करियर का भी.

  • 5/5

राजस्थान रॉयल्स टीम में ऐसे आए तेवतिया 

पिछले साल नवंबर में राजस्थान रॉयल्स ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स को सौंपा था. राजस्थान रॉयल्स ने रहाणे के बदले में दिल्ली की टीम से गेंदबाजी ऑलराउंडर राहुल तेवतिया और लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय को अपनी टीम में शामिल किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 की नीलामी में राहुल तेवतिया को तीन करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement
Advertisement