Advertisement

खेल

पोंटिंग के करियर में इस गेंदबाज ने डाला सबसे तेज ओवर, नहीं दिखी गेंद

तरुण वर्मा
  • 16 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • 1/8

कोरोनो वायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया थमी हुई है. ऐसे में मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ बातचीत कर रहे हैं, क्योंकि पूरी दुनिया में खेल या तो स्थगित कर दिए गए या फिर रद्द कर दिए गए.

  • 2/8

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बताया कि उनके करियर के दौरान एक बार एक गेंदबाज ने सबसे तेज ओवर डाला. पोंटिंग ने बताया, 'मैंने अपनी जिंदगी में इससे तेज ओवर नहीं देखा.'

  • 3/8

रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के एक ओवर को अपने करियर का सबसे तेज ओवर बताया है, जिसका कि उन्होंने सामना किया था.

Advertisement
  • 4/8

पोंटिंग ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, इसमें उन्होंने लिखा कि जब मैंने एंड्रयू फ्लिंटॉफ के ओवर को बेस्ट बताया तो लोगों ने मुझसे कई सवाल पूछे. इसलिए मैं बताना चाहता हूं शोएब अख्तर का यह ओवर मेरे करियर का फास्टेस्ट ओवर था. मैंने इससे तेज गेंदबाजी वाला ओवर कभी नहीं खेला.

 

 

  • 5/8

पोंटिंग पहली गेंद को हुक करने जाते हैं, लेकिन उन्हें बॉल का कुछ अता-पता नहीं चलता. अगली दो गेंदें वे छोड़ देते हैं. पोंटिंग ने अपने ट्वीट में साथी खिलाड़ी जस्टिन लेंगर के बारे में भी बताया है. पोंटिंग ने जो वीडियो शेयर किया है वो साल 1999 में पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलियाई दौरे का है.

  • 6/8

पोंटिंग ने इससे पहले कहा था कि साल 2005 में एशेज के दौरान एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एंड्रयू फ्लिंटाफ ने एक ऐसा ओवर फेंका जिसे उन्होंने अपने करियर का सबसे टफ ओवर माना. इस ओवर में पोंटिंग उनकी गेंद पर बिल्कुल भी सहज नहीं थे और आखिरी गेंद पर अपना विकेट भी गंवा बैठे थे.

Advertisement
  • 7/8

रिकी पोंटिंग ने कहा कि सबसे बेस्ट ओवर जो मैंने फेस किया, एक क्लासिक रिवर्स स्विंग जिसकी रफ्तार 90 मील प्रतिघंटे से ज्यादा थी.

  • 8/8

इंग्लैंड ने उस मैच में दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी. बता दें कि शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. अख्तर ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 100 मील प्रति घंटे (161.3 किमी प्रति घंटे) की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी थी.

Advertisement
Advertisement