टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर मानते हैं. पंत ने माना कि धोनी के साथ बल्लेबाजी करने का मौका कम मिलता है, लेकिन जब भी मिलता है वह इसका पूरा फायदा उठाना चाहते हैं.
ऋषभ पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया और इसी साल न्यूजीलैंड में सीमित ओवरों में लोकेश राहुल ने उनका स्थान लिया था.
ऋषभ पंत ने बताया कि धोनी जब बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो दूसरे छोर पर खड़े रहना क्या होता है. पंत ने अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्विटर पर बात करते हुए कहा, 'मेरे पसंदीदा बैटिंग पार्टनर माही भाई (धोनी) हैं.'
ऋषभ पंत ने कहा, 'लेकिन मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिलता, लेकिन अगर वह मैदान पर होते हैं तो सब कुछ ठीक होता है. वह आपको प्लान बताएंगे और आपको सिर्फ उसे फॉलो करना होगा.'
ऋषभ पंत ने कहा, 'जिस तरह से धोनी का दिमाग काम करता है वो अविश्वसनीय है, खासकर रनों के लक्ष्य का पीछा करने में.' पंत ने साथ ही कहा कि वह टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं. उन्होंने टीम के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की.
ऋषभ पंत ने कहा, 'मुझे विराट भाई और रोहित भाई के साथ भी बल्लेबाजी करना पसंद है. जब भी आप इन सीनियर बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी करते हो तो यह अलग अनुभव होता है. आपको उनके साथ मजा आता है.' आपको पता चलता है कि उनका दिमाग किस तरह से काम करता है. यह अलग कैमिस्ट्री होती है. पंत ने कहा कि श्रेयस अय्यर और शिखर धवन के साथ आईपीएल में बल्लेबाजी करने में मजा आता है.