टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर के. श्रीकांत ने विराट कोहली नहीं बल्कि एक अन्य भारतीय खिलाड़ी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजों में से एक बताया है. पूर्व चीफ सेलेक्टर के. श्रीकांत ने अपने बयान में कहा, 'रोहित शर्मा इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं, जहां तक वनडे क्रिकेट की बात है.'
श्रीकांत ने स्टार स्पोटर्स के शो में कहा, 'मैं रोहित शर्मा को दुनिया के ऑल टाइम ग्रेट ओपनिंग बल्लेबाजों में गिनता हूं. रोहित शर्मा की सबसे अच्छी खासियत ये है कि वे बड़े शतकों के लिए जाते हैं और यह काफी शानदार है.'
श्रीकांत ने कहा, 'वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने 150, 180, 200 रन बनाए हैं, जरा सोचिए कि आप टीम को कहां ले जा रहे हो. यह रोहित की महानता है.'
पूर्व चीफ सेलेक्टर ने कहा, 'रोहित शर्मा निश्चित तौर पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तीन या पांच ऑल टाइम ग्रेट ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक हैं, जहां तक वनडे क्रिकेट की बात है.'
बता दें कि साल 2013 में रोहित शर्मा को महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में ओपनर बनने का मौका दिया. रोहित शर्मा को 23 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली वनडे मैच में पहली बार ओपनिंग का जिम्मा दिया गया. इसके बाद रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों की झड़ी लगा दी.
महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा को 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करने को कहा था और तभी से रोहित का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया. भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं.
रोहित शर्मा ने साल 2013 में ओपनिंग की शुरुआत से पहले तक 81 वनडे पारियों में 30.43 की औसत से 1978 रन बनाए थे, लेकिन ओपनर बनने के बाद रोहित शर्मा ने जून 2013 से अब तक 134 वनडे पारियां में 59.74 की औसत से 7,050 रन बनाए हैं.
बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने वनडे में 3 दोहरे शतक जड़ दिए. रोहित ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी (264) खेली थी. रोहित शर्मा के नाम वनडे में 29 शतक हैं. टी-20 में रोहित शर्मा के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.