Advertisement

खेल

धोनी भाई के सामने मत आना नहीं तो करियर खत्म कर देंगे, पूर्व क्रिकेटर की स्टोक्स को चेतावनी

तरुण वर्मा
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • 1/10

इंग्लिश क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने हाल ही में टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2019 में किए गए प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए थे. बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में कहा था कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 में जीतने का जज्बा नहीं दिखाया.

  • 2/10

इस बेतुके बयान पर बेन स्टोक्स को एस श्रीसंत ने आड़े हाथों लिया है. श्रीसंत ने इस इंग्लिश क्रिकेटर को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें दुआ मांगनी चाहिए कि धोनी भाई उनके खिलाफ न खेले, नहीं तो वह बेन स्टोक्स का करियर खत्म कर देंगे.

  • 3/10

श्रीसंत ने हेलो ऐप पर लाइव सेशन के दौरान ये बातें कही हैं. बता दें कि एस श्रीसंत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 का वनडे वर्ल्ड कप खेला था. वह वर्ल्ड चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे थे.

Advertisement
  • 4/10

श्रीसंत ने कहा, 'धोनी भाई कभी कुछ नहीं भूलते हैं. अगर दोबारा कभी स्टोक्स आईपीएल या फिर भारत और इंग्लैंड के मैच में धोनी के सामने आए तो भाई उनका करियर खत्म कर देंगे.'

  • 5/10

श्रीसंत ने कहा, 'स्टोक्स को दुआ मांगनी चाहिए कि धोनी भाई के सामने न आए नहीं तो अभी तक जो 1-2 मिलियन मिल रहे हैं ये सब धोनी भाई करियर के साथ खत्म कर देंगे.'

  • 6/10

श्रीसंत ने बेन स्टोक्स को चुनौती देते हुए कहा कि वो चाहे जितना भी बेहतरीन ऑलराउंडर क्यों न हो, धोनी भाई को आउट नहीं कर सकता. 

Advertisement
  • 7/10

श्रीसंत ने कहा, 'मैं बेन स्टोक्स को कहना चाहूंगा कि तुम 4-5 साल से ही क्रिकेट खेल रहे हो. मैं तुम्हारे खिलाफ बॉलिंग करना चाहूंगा और तुमने जो धोनी भाई को कहा है उसका जवाब भी दूंगा.'

  • 8/10

बता दें कि हाल ही में इंग्लिश क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने कहा था, ‘वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जब धोनी बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की. वह गेंद को सीमारेखा के पार भेजने से ज्यादा एक रन लेने को आतुर दिखे. भारतीय टीम आखिरी 12 गेंद में भी जीत सकती थी.’

  • 9/10

स्टोक्स ने कहा, ‘धोनी और केदार जाधव की साझेदारी में जीत की ललक काफी कम या बिल्कुल नहीं दिखी. मुझे लगता है कि अगर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते तो रन बना सकते थे.’

Advertisement
  • 10/10

उन्होंने कहा था, 'इंग्लैंड की ड्रेसिंग रूम को लगा कि धोनी मैच को आखिरी ओवरों तब ले जाना चाहते थे. वह इस मैच में 31 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन ज्यादातर रन अखिरी ओवरों में तब आए जब मैच भारत के हाथ से लगभग निकल चुका था.' बर्मिंगम में खेले गए इस वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 337 रन बनाने के बाद 31 रन से जीत दर्ज की थी.

Advertisement
Advertisement