Advertisement

खेल

साक्षी ने शेयर किया धोनी के बर्थडे का फोटो, पंड्या ब्रदर्स भी आए नजर

तरुण वर्मा
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • 1/8

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 7 जुलाई को अपना 39वां जन्मदिन मनाया था. हालांकि उस समय धोनी के जन्मदिन की कोई तस्वीर शेयर नहीं की गई थी, लेकिन हाल ही में उनकी वाइफ साक्षी ने माही की बर्थडे पार्टी की फोटो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है.

  • 2/8

साक्षी ने धोनी के जन्मदिन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हैपी स्क्वाड को मिस कर रहे हैं.' इस तस्वीर में धोनी नए लुक में नजर आ रहे हैं.

  • 3/8

धोनी ने 39वां जन्मदिन अपने रांची के फार्महाउस में मनाया, जहां टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या और क्रुणाल की वाइफ पंखुड़ी भी पार्टी का हिस्सा बने.

Advertisement
  • 4/8

हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और क्रुणाल की वाइफ पंखुड़ी चार्टड फ्लाइट से रांची पहुंचे थे. धोनी को हार्दिक पंड्या न सिर्फ अपना मेंटॉर मानते हैं बल्कि अपना बड़ा भाई भी मानते हैं. उन्होंने कई बार बताया है कि धोनी ने किस तरह उनका मार्गदर्शन किया.

  • 5/8

बता दें कि धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन धोनी के बारे में साक्षी इंस्टाग्राम के जरिए लगातार अपडेट्स देती रहती हैं. धोनी इन दिनों रांची स्थित अपने फार्म हाउस में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.

  • 6/8

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को आईसीसी ने स्थगित कर दिया है, जिससे आईपीएल 13 का रास्ता साफ हो गया है. जल्द ही हार्दिक पंड्या और धोनी दोनों ही आईपीएल में जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

Advertisement
  • 7/8

महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था. वर्ल्ड क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.

  • 8/8

धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी वर्ल्ड टी-20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है. इसके अलावा भारत 2009 में पहली बार टेस्ट में नंबर एक बना था.

Advertisement
Advertisement