11 साल पहले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की 175 रनों की यादगार पारी पर पानी फेरने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श का आज (9 जुलाई) 37वां जन्मदिन है.
शॉन मार्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक हैं, लेकिन फॉर्म में उतार-चढ़ाव के कारण वह काफी बार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं.
साल 2009 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई थी. हैदराबाद में खेले गए इस सीरीज के पांचवें वनडे मैच में शॉन मार्श ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोका था, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 50 ओवरों में 351 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था.
हैदराबाद वनडे में शॉन मार्श ने 112 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में टीम इंडिया जब 351 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो सचिन तेंदुलकर ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बरसाने शुरू कर दिए और लग रहा था कि भारत ये मैच जीत जाएगा.
सचिन तेंदुलकर ने हैदराबाद वनडे मैच में 141 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौकों और चार छक्कों की मदद से 175 रनों की धांसू पारी खेली थी. उनकी इस पारी के बावजूद भारत तीन रन से ये मैच हार गया था. इस मैच में हार के बाद भारतीय फैंस सदमे में थे. खुद सचिन भी टीम इंडिया की इस हार के बाद काफी निराश हुए थे.
शॉन मार्श की 112 रनों की पारी सचिन के 175 रनों पर भारी पड़ गई. साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले शॉन मार्श ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 टेस्ट, 73 वनडे इंटरनेशनल और 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं जो काफी कम हैं.
शॉन मार्श फॉर्म में उतार चढ़ाव के कारण कई बार टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. शॉन मार्श पूर्व कंगारू क्रिकेटर ज्योफ मार्श के बेटे हैं. शॉन मार्श के छोटे भाई मिशेल मार्श भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं, जो एक बेहतरीन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं.