Advertisement

खेल

किचन में चीज बटर मसाला बनाते दिखे हार्दिक पंड्या, गब्बर ने कर दी खिंचाई

तरुण वर्मा
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST
  • 1/8

क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक नए अवतार में नजर आए. दरअसल, हार्दिक पंड्या किचन में सब्जी बनाते दिखे.

  • 2/8

हार्दिक पंड्या सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना फोटो शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए हार्दिक पंड्या ने बताया कि वह कुकिंग में हाथ आजमा रहे हैं.

  • 3/8

हार्दिक पंड्या ने अपना फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कुछ नया सीखने के लिए अपना हाथ आजमाने में कभी देर नहीं करनी चाहिए. पंड्या हाउस में मैं शेफ ड्यूटी पर हूं. डिश देखने के लिए स्वाइप करें, चीज बटर मसाला है.'

 

 

Advertisement
  • 4/8

इसके बाद टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने हार्दिक पंड्या की खिंचाई कर दी. हार्दिक पंड्या की डिश देखकर धवन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बिल्कुल भाई तूने ही बनाया होगा.'

  • 5/8

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या घर पर ही समय बिता रहे हैं. इस दौरान दोनों भाई अपनी फिटनेस पर बहुत काम कर रहे हैं.

  • 6/8

हाल ही में हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वह पिता बनने वाले हैं. हार्दिक पंड्या ने नताशा के प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी शेयर की थी.

Advertisement
  • 7/8

हार्द‍िक पंड्या और नताशा ने अपने होने वाले बच्चे के स्वागत के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. हार्द‍िक पंड्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर सॉफ्ट टॉय के साथ सोते हुए एक फोटो शेयर की थी.

  • 8/8

हार्द‍िक पंड्या ने लिखा था, 'सो नहीं रहा हूं बस चेक कर रहा हूं क‍ि हमारे बच्चे के लिए यह ख‍िलौना सही होगा क‍ि नहीं'.

Advertisement
Advertisement