Advertisement

खेल

अख्तर ने कहा- PAK के साथ क्रिकेट खेले भारत, कपिल देव ने लताड़ा

तरुण वर्मा
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • 1/8

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने शोएब अख्तर के उस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने COVID-19 महामारी के मद्देनजर धन जुटाने के लिए टीवी पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने की बात कही थी.

  • 2/8

कपिल देव ने कहा कि धन की आवश्यकता नहीं है, और क्रिकेट मैच के लिए जान को जोखिम में डालना कहां की समझदारी है..?

  • 3/8

बुधवार को शोएब अख्तर ने खतरनाक वायरस से लड़ाई में संयुक्त रूप से धन जुटाने के लिए बंद दरवाजे की वनडे सीरीज का प्रस्ताव रखा था.

Advertisement
  • 4/8

कपिल देव ने कहा कि इस प्रस्ताव को अमल में लाना संभव नहीं है. कपिल देव ने पीटीआई से कहा, 'वह अपनी राय रखने के हकदार हैं, लेकिन हमें पैसे जुटाने की आवश्यकता नहीं है. हमारे पास पर्याप्त है.'

  • 5/8

कपिल देव ने कहा, 'खैर, BCCI ने बड़ी राशि (51 करोड़ रुपये) मदद में दी है और अगर जरूरत पड़ती है तो वह और पैसे देने में सक्षम है.' विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान ने कहा, 'अगले 6 महीने तक क्रिकेट होनी ही नहीं चाहिए. इसमें काफी खतरा है.'

  • 6/8

61 साल के कपिल ने कहा, 'इन दिनों सभी का ध्यान लोगों की जिंदगी बचाने पर होना चाहिए. जब चीजें सामान्य हो जाएंगी तो क्रिकेट फिर से शुरू हो जाएगा. खेल देश से बड़ा नहीं हो सकता.'

Advertisement
  • 7/8

भारत पर 2008 में आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ पूर्ण सीरीज नहीं खेली है. दोनों का सामना आईसीसी टूर्नामेंटों और एशिया कप में हुआ है.

  • 8/8

कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और अब तक 88000 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं. भारत में अब तक 140 से ज्यादा लागों ने जान गंवाई है.

Advertisement
Advertisement