पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने बताया कि कोरोना वायरस ने जो पूरी दुनिया में हालात खराब किए हैं उससे तो उन्हें अगले 1 साल तक क्रिकेट होने के आसार नजर नहीं आते.
आपको बता दें कि इस भयानक महामारी के प्रकोप को देखते हुए पूरी दुनिया में स्पोर्ट्स इवेंट्स या तो रद्द कर दिए गए या फिर स्थगित कर दिए गए.
शोएब अख्तर ने कहा, 'अगर कोई मुझसे पूछे तो अगले एक साल तक तो मुझे क्रिकेट होता हुआ नजर नहीं आता. अख्तर ने कहा, 'कोरोना वायरस के कारण कितने लोग संक्रमित हुए, जब तक यह पता नहीं चलेगा तब तक क्रिकेट कैसे होगा.'
अख्तर ने कहा, 'मुझे लगता है कि कोरोना वायरस हमें एक साल तक मुश्किल में रखेगा. ये कठिन समय है. उम्मीद कर रहा हूं कि हम इससे उबर सकें. हालात बेहद खराब हैं. अगले एक साल तक दुनिया ही शुरू नहीं होने वाली तो क्रिकेट कहां से शुरू हो जाएगा.'
बता दें कि इससे पहले खुद शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर धन जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने की बात कही थी.
इसके बाद कपिल देव ने शोएब अख्तर को लताड़ लगाते हुए कहा, हमें धन की आवश्यकता नहीं है, और क्रिकेट मैच के लिए जान को जोखिम में डालना कहां की समझदारी है..? कपिल देव ने कहा कि इस प्रस्ताव को अमल में लाना संभव नहीं है. कपिल देव ने कहा, 'वह अपनी राय रखने के हकदार हैं, लेकिन हमें पैसे जुटाने की आवश्यकता नहीं है. हमारे पास पर्याप्त है.'
इसके अलावा सुनील गावस्कर ने कहा, 'लाहौर में बर्फबारी हो सकती है, लेकिन मौजूदा हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हो सकती है.'