Advertisement

खेल

गांगुली ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया डेब्यू का फोटो, भज्जी बोले- टाइगर

तरुण वर्मा
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • 1/10

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 1996 में लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच के ट्रेनिंग की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

  • 2/10

गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 1996 को डेब्यू किया था. अपने पहले ही टेस्ट मैच में गांगुली ने 131 रनों की पारी खेली थी और इस पारी के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

  • 3/10

गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह डेब्यू मैच से पहले ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो पर भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, 'टाइगर.'

Advertisement
  • 4/10

प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने लिखा, 'यादें, 1996 में डेब्यू मैच से एक दिन पहले लॉर्ड्स पर ट्रेनिंग.'

 

 

  • 5/10

गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले. वह भारत के सफलतम कप्तानों में गिने जाते हैं.

  • 6/10

मौजूदा समय में वे बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इससे पहले वो बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.


Advertisement
  • 7/10

आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर जोरदार आगाज किया था. उन्होंने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की.

  • 8/10

बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं 311 वनडे मैचों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए, जिनमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं.

  • 9/10

गांगुली ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश ही नहीं, बल्कि देश के बाहर भी जीतना जानती थी. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 1983 के बाद 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. गांगुली ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Advertisement
  • 10/10

गांगुली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2001 (श्रीलंका) और 2003 वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका) के फाइनल में पहुंची. इसके अलावा भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में नेट वेस्ट सीरीज जीती, जिसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स की बालकनी में कमीज उतारकर लहराई थी.


Advertisement
Advertisement