सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. रवि बिश्नोई ने इस मैच में जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर और अब्दुल समद को आउट किया था.
20 साल के रवि बिश्नोई एक ही आईपीएल मैच में जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर को आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं. इससे पहले आईपीएल 2019 में हरभजन सिंह ने जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर को एक ही IPL मैच में आउट किया था.
राहुल ने 16वें ओवर में गेंद बिश्नाई को थमाई यह ओवर टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. बिश्नोई ने पहली ही गेंद पर वॉर्नर को मैक्सवेल के हाथों कैच कराने के बाद बेयरस्टॉ को भी LBW किया जबकि इस ओवर में सिर्फ एक रन बना. बिश्नोई ने अब्दुल समद (08) को भी पवेलियन भेजा.
बेयरस्टो 97 रन पर आउट हुए तो वहीं वॉर्नर 52 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटे. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 160 रनों की पार्टनरशिप की. बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी कर दोनों दिग्गजों को पवेलियन भेजकर कमाल कर दिया.
इस मैच के दौरान वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो आज से पहले आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं बना. इस मैच में बेयरस्टो ने 55 गेंद में छह छक्कों और सात चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेलने के अलावा वॉर्नर (52) के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की.
IPL में वॉर्नर और बेयरस्टो के बीच दूसरी बार 150 से ज्यादा की साझेदारी हुई है. आज तक कोई और जोड़ी आईपीएल में ऐसा नहीं बना पाई है.