Advertisement

खेल

टिक टॉक पर फैंस का मनोरंजन करते थे वॉर्नर, अश्विन ने लिए मजे

तरुण वर्मा
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर लॉकडाउन के दौरान फैंस का अपने टिक टॉक वीडियो के जरिए खूब मनोरंजन कर रहे थे. अब जब भारत सरकार ने टिक टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप को बैन कर दिया है तो टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने वॉर्नर के मजे लिए हैं.

  • 2/6

डेविड वॉर्नर अक्सर अपनी वाइफ और बेटियों के साथ टिक टॉक वीडियो बनाते थे और उन्हें अपने फैंस के साथ शेयर करते थे. टिक टॉक पर वॉर्नर के ज्यादातर फैंस भारतीय हैं, ऐसे में यह उनके लिए बड़ा झटका साबित हुआ.

 

  • 3/6

अश्विन ने वॉर्नर पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया, एप्पो अनवर? इस ट्वीट में अश्विन ने वॉर्नर को टैग भी किया है. बता दें कि ये सुपरस्‍टार रजनीकांत की 1995 में आई फिल्‍म मणिक बाशा का एक डायलॉग है. इसका मतलब है कि अब डेविड वॉर्नर क्‍या करने जा रहे हैं.

Advertisement
  • 4/6

बता दें कि वॉर्नर भारतीय फैंस को रिझाने के लिए अपने परिवार के साथ हिंदी, तमिल और तेलुगू गानों पर डांस के वीडियो बनाते थे. वॉर्नर IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं.

  • 5/6

डेविड वॉर्नर टिक टॉक पर काफी एक्टिव रहते हैं. कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में वॉर्नर ने अपने डांस वीडियो खूब शेयर किए. वॉर्नर के वीडियो भारत में ज्यादा पसंद किए जा रहे थे.

  • 6/6

33 साल के डेविड वॉर्नर ने अपनी बड़ी बेटी के कहने पर टिकटॉक अकाउंट बनाया था और वो मजेदार वीडियो पोस्ट कर रहे थे. इस सीजन में वॉर्नर को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी दोबारा मिली थी. आईपीएल को कोरोना वायरस के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement