पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट कप्तान बनाए गए विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के डेब्यू टेस्ट मैच में ही कंगारुओं की हालत खराब कर दी. उन्होंने एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़े थे. इस दौरे पर कोहली ने 692 रन बनाए थे.
कोहली ने साल 2014 में खेले गए एडिलेड टेस्ट मैच को याद किया है और इस मैच को सबसे बड़ा सबक माना है. कोहली ने भारत के टेस्ट में बेस्ट बनने के दौरान अपनी यात्रा की में
इस मैच को बेहद खास दर्जा दिया है.
कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह बहुत यादगार और महत्वपूर्ण टेस्ट मैच रहा, जब हमने टेस्ट टीम के रूप में हमारी यात्रा की शुरुआत की. एडिलेड 2014 दोनों तरफ की भावनाओं से भरा एक खेल था और लोगों के देखने के लिए यह एक अद्भुत टेस्ट मैच भी था. हालांकि इस मैच को जीतने के हम बेहद करीब पहुंचे, लेकिन सफल नहीं हो पाए.'
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आगे लिखा, 'इस मैच ने हमें सिखाया कि अगर हम अपना दिमाग लगाते हैं तो कुछ भी संभव है, क्योंकि हम ऐसा कुछ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसे शुरू करना बहुत मुश्किल लग रहा था. यह हमेशा एक टेस्ट टीम के रूप में हमारी यात्रा में मील का पत्थर रहेगा.'
2014 में इंग्लैंड के दौरे पर विराट कोहली के टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उन पर सवाल खड़े हो गए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट कप्तान बनने के बाद उन्होंने कमाल कर दिया.
कोहली ने एडिलेड में खेले गए अपनी कप्तानी के डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद भारत यह मैच 48 रनों से हार गया था. विराट कोहली की बात करें तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान
हैं. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 55 टेस्ट मैचों में 33 जीत दर्ज
की हैं. विराट की कप्तानी में भारत का टेस्ट फॉर्मेट में जीत का प्रतिशत
60% है.
विराट कोहली ने भारत के लिए 86 टेस्ट मैचों की 145 पारियों में 53.63 की
बेहतरीन औसत से 7240 रन बनाए हैं. जिसमें 27 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं.
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 7 दोहरे शतक भी जमाए हैं. टेस्ट में
विराट का बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है.