Advertisement

खेल

58 के हुए शास्त्री, कोहली ने बर्थडे विश कर कहा- बहादुर कुछ ही होते हैं

तरुण वर्मा
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST
  • 1/5

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री आज (27 मई) 58 साल के हो गए. कोच रवि शास्त्री के जन्मदिन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है. 

  • 2/5

कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर रवि शास्त्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, 'कई आत्मविश्वास से भरे लगते हैं लेकिन कुछ ही बहादुर होते हैं. जन्मदिन मुबारक हो रवि भाई. गॉड ब्लेस.' इस तस्वीर में रवि शास्त्री, एमएस धोनी और विराट कोहली एक साथ हैं.

  • 3/5

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने इस पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर को जन्मदिन की बधाई दी है. BCCI ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री को हैपी बर्थडे.'

Advertisement
  • 4/5

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी रवि शास्त्री को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. ICC ने अपने ट्वीट में रवि शास्त्री के रिकॉर्ड्स को दर्शाते हुए लिखा, 'भारत के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री को जन्मदिन की बधाई.'

  • 5/5

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने कोच रवि शास्त्री को जन्मदिन की बधाई दी है. गब्बर ने ट्विटर पर लिखा, 'हैपी बर्थडे रवि भाई. एक उज्ज्वल, स्वस्थ और रोमांचक साल.'

Advertisement
Advertisement