Advertisement

खेल

'विराट रिकॉर्ड' के करीब कोहली, कैलिस को पछाड़ने का मौका

तरुण वर्मा
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • 1/7

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

  • 2/7

कोहली अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ कटक में 56 रन बना लेते हैं तो वह वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे.

  • 3/7

विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में जैक कैलिस के 11579 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. फिलहाल विराट कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल में 11524 रनों का रिकॉर्ड है, जिसमें 43 शतक और 54 अर्धशतक शामिल हैं.

Advertisement
  • 4/7

दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ने 328 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 44.36 की औसत से 11579 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 86 अर्धशतक निकले हैं.

  • 5/7

वनडे इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो भारत के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम 463 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 18426 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं.

  • 6/7

इस लिस्ट में श्रीलंका के कुमार संगाकारा 14234 वनडे इंटरनेशनल रनों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 13704 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
  • 7/7

कोहली को बतौर कप्तान 11 हजार रन पूरे करने के लिए 116 रनों की जरूरत है. ऐसा करने वाले वह छठे कप्तान हो सकते हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग टॉप पर हैं. कोहली के नाम कप्तान के रूप में 165 मैचों में 10884 रन हैं.

Advertisement
Advertisement