Advertisement

खेल

वीरू बोले- इन हाथों ने हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं भूले, जानें क्यों?

तरुण वर्मा
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस के खौफ के बीच टीम इंडिया के पूर्व तूफानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग इस मुश्किल हालात से लड़ने के लिए लोगों को अपने तरीके से हिम्मत दे रहे हैं.

  • 2/8

कोरोना वायरस के कहर के बीच वीरेंद्र सहवाग ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए देशवासियों को इस भयंकर बीमारी से बचाव का संदेश दिया है.

  • 3/8

दरअसल, वीरू ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लोगों से अपने-अपने घरों में ही रहने और कहीं भी बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

Advertisement
  • 4/8

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, 'इन हाथों ने सिर्फ हथियार छोड़े हैं, चलाना नहीं. आपका टैलेंट कहीं नहीं जाएगा, तो इसलिए प्लीज कहीं बाहर मत निकलिए.'

 

 

  • 5/8

वीरेंद्र सहवाग इस वीडियो में हाथ में बल्ला लिए शॉट लगा रहे हैं. जबकि ट्वीट में उन्होंने जिस डायलॉग का जिक्र किया वो सुल्तान फिल्म का है.

  • 6/8

सहवाग ने अपने तरीके से लोगों को समझाने की कोशिश की कि घर पर बैठे रहने से टैलेंट कम नहीं होगा. इसलिए घर पर रहें, सुरक्षित रहें.

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में अब तक 4400 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.

  • 8/8

भारत में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 110 के पार पहुंच गया है.

Advertisement
Advertisement