पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने युवराज सिंह की 2011 वर्ल्ड कप की तस्वीर शेयर की है, जब यह बल्लेबाज कैंसर के बावजूद भारत को क्वार्टर फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाने में जुटा था. लक्ष्मण ने कहा कि शारीरिक रूप से मुश्किल वक्त से गुजरने के बावजूद खेल में उनकी उपलब्धियां बेहद शानदार रही हैं.
2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक ओर युवराज मैदान पर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ रहे थे, दूसरी तरफ वो खून की उल्टियां करते थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में युवराज के मुंह से खून रिस रहा था. किसी को भनक तक नहीं थी कि युवराज को कैंसर है.
युवी को कैंसर के इलाज के लिए बोस्टन जाना पड़ा था. एक साल से ज्यादा समय तक कैंसर की जंग में युवराज को आखिरकार जीत मिली थी.
क्रिकेट के जानकारों का मानना था कि युवराज अब शायद कभी क्रिकेट के मैदान पर वापसी न कर पाएं. मगर युवी ने हार नहीं मानी और उन्होंने कैंसर को मात देते हुए जबर्दस्त वापसी की.
लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, 'कैंसर पर अपनी सफल जीत के कारण कई लोगों के लिए प्रेरणा बनने वाले युवराज सिंह गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद 2011 के विश्व कप में टीम को अपने कंधों पर ले गए.'
लक्ष्मण ने लिखा, 'बीमारी से उबरने के बाद उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बनाया, जो उनके अटूट साहस का प्रतीक है.'
युवराज ने कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बावजूद 2011 में भारत को विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था. 2011 विश्व कप में युवराज ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुने गए थे.
भारत ने जब साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में दूसरी बार
आईसीसी वर्ल्ड कप जीता था, तब युवराज एक लड़ाके के रूप में सामने आए थे.
युवराज ने उस वर्ल्ड कप में 362 रन (एक शतक और चार अर्धशतक) बनाने के अलावा
15 विकेट भी हासिल किए थे.