Advertisement

खेल

बेमिसाल युवराज: 6822 दिन, 14064 गेंद, 11788 रन और 1496 चौके-छक्के

सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • 10 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST
  • 1/8

कभी टीम इंडिया की मध्यक्रम बल्लेबाजी की रीढ़ रहे खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह ने 37 साल 180 दिन की उम्र में आज सोमवार को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को खत्म करने का ऐलान कर दिया. हालांकि वह पिछले 706 दिनों (2 साल से भी ज्यादा समय) से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रहे. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 55 गेंदों में 39 रन बनाए थे. (PHOTO-Reuters)

  • 2/8

खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह का अंतरराष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा, लेकिन 19 साल के अपने क्रिकेट करियर में एक दशक से भी ज्यादा समय तक वह टीम इंडिया के संकटमोचक रहे. न सिर्फ उन्होंने बल्ले से कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं बल्कि गेंद से भी कमाल करते हुए कई हारी हुई बाजी टीम की झोली में डाल दिया. वह देश के चुनिंदा क्रिकेटरों में रहे हैं जिन्हें क्रिकेट के तीनों अंतरराष्ट्रीय विधाओं (टेस्ट, वनडे और टी-20) में खेलने का मौका मिला और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से करोड़ों प्रशंसकों को दीवाना बनाया. (PHOTO-Reuters)

  • 3/8

युवराज सिंह की गिनती 2007 (ट्वंटी-20 वर्ल्ड कप) और 2011 (वनडे वर्ल्ड कप) में टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के सूत्रधारों में होती है. आइए, जानते हैं इस दिलकश क्रिकेटर के अंतरराष्ट्रीय करियर से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें शायद आप नहीं जानते होंगे. (PHOTO-Reuters)

Advertisement
  • 4/8

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 3 अक्टूबर, 2000 को नैरोबी में केन्या के खिलाफ की थी. तब से लेकर आज तक 6,822 दिन के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 402 (टेस्ट, वनडे और टी-20) मैच खेले हैं. उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय वनडे जून 2017 में था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. टी-20 में उनका आखिरी मैच 1 फरवरी, 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ था जो बेंगलुरू में खेला गया. (PHOTO-Reuters)

  • 5/8

बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 406 मैच खेले जिसमें 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मैच शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 11,778 रन बनाए जिसमें 1900 टेस्ट, 8701 वनडे और 1177 रन टी-20 से आए. (PHOTO-Reuters)

  • 6/8

युवराज सिंह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 1,496 चौके-छक्के जड़े. वनडे में उनके बल्ले से 908 चौके और 155 छक्के निकले. जबकि टी-20 में 77 चौके और 74 छक्के आए. टेस्ट में भी उन्होंने 260 चौके और 22 छक्के लगाए. (PHOTO-Reuters)

Advertisement
  • 7/8

अंतरराष्ट्रीय करियर में युवराज ने कुल 14,064 गेंदें खेलीं जिसमें वनडे में 9,924 गेंद, टेस्ट में 3,277 और टी-20 में 863 गेंदे खेली थी. उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 17 शतक आए जबकि 71 अर्धशतक भी उनके खाते में जुड़े. (PHOTO-Reuters)

  • 8/8

युवराज सिंह सिर्फ धाकड़ बल्लेबाज ही नहीं थे बल्कि फिरकी गेंदबाज भी रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 6,403 गेंदें डालीं जिसमें 5,340 रन लुटाए और 148 विकेट भी झटके. उन्होंने अकेले वनडे में 111 विकेट निकाले हैं. (PHOTO-Reuters)

Advertisement
Advertisement