टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपनी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे दीये जलाए.
बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वे सभी रविवार 5 अप्रैल को रात नौ बजे अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दें और नौ मिनट के लिए हाथों में दीयें, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपने घरों के दरवाजों या बालकनी में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में एकजुटता दिखाएं.
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जहीर खान और सागरिका घाटगे बिल्कुल वैसा ही किया.
जहीर खान ने अपनी वाइफ सागरिका घाटगे के साथ मिलकर रविवार रात 9 बजे दीये जलाए. जहीर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीये की तस्वीर शेयर की है.
जहीर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीये की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम एक साथ खड़े है. #Indiafightscorona.'
कुछ कटटरपंथी मुस्लिम जहीर खान को दीया जलाते देख आगबबूला हो गए और सोशल मीडिया पर जमकर उल्टे-सीधे कमेंट करने लगे.
एक शख्स ने कहा, 'जहीर खान आप मरकज, जमातियों के साथ क्यों नहीं खड़े होते हो?'
एक व्यक्ति ने कहा, 'अंधभक्तों की तरह तुम भी दिया जला रहे हो. तुम तो पढ़े लिखे हो.'
इस तरह एक के बाद एक लोग जो खुद को धर्म का ठेकेदार मान रहे थे वो सभी जहीर खान को नसीहत देने लगे.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरोजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में अब तक 4000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने भारत के लिए 92 टेस्ट मैच और 200 वनडे मैच खेले हैं.
इसके अलावा जहीर खान ने 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच और 100 आईपीएल मैच खेले हैं.
जहीर खान ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट और 200 वनडे मुकाबलों में 282 विकेट लिए हैं.
जहीर खान ने 17 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 17 विकेट और 100 आईपीएल मुकाबलों में 102 विकेट झटके हैं.