Advertisement

रियो ओलंपिक के महिला गोल्फ मुकाबलों में 41वें नंबर रही अदिति

31वें रियो ओलंपिक में महिलाओं की गोल्फ स्पर्धा में भारत की अदिति अशोक का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा. वो 41वें नंबर पर रहीं. अदिति ने शनिवार को हुए चौथे राउंड में 5 ओवर 76 का स्कोर किया और ओवरऑल 291 के स्कोर के साथ 41वां स्थान हासिल कर सकीं.

अदिति अशोक, गोल्फर, भारत अदिति अशोक, गोल्फर, भारत
अमित रायकवार/IANS
  • ,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST

31वें रियो ओलंपिक में महिलाओं की गोल्फ स्पर्धा में भारत की अदिति अशोक का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा. वो 41वें नंबर पर रहीं. अदिति ने शनिवार को हुए चौथे राउंड में 5 ओवर 76 का स्कोर किया और ओवरऑल 291 के स्कोर के साथ 41वां स्थान हासिल कर सकीं.

41वें नंबर पर रहीं अदिति
अदिति ने इवेंट में अच्छी शुरुआत की थी. और वो दो राउंड तक टॉप 10 में बनीं हुईं थी. दूसरे राउंड के दौरान तो वो एख समय संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गई थीं. लेकिन तीसरे और चौथे राउंड में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई, जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा.

Advertisement

सबसे युवा गोल्फर थीं अदिति
इस इवेंट में अदिति सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थी. दूसरे राउंड में उन्होंने 3 अंडर 68 का समान स्कोर हासिल किया, लेकिन तीसरे राउंड में वह 8 ओवर 79 का स्कोर कर सकींय. स्पर्धा का स्वर्ण दक्षिण कोरिया की इनबी पार्क ने हासिल किया. पार्क ने (66, 66, 70, 66) 268 के ओवरऑल स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि न्यूजीलैंड की लाइडिया को ने 273 (69, 70, 65, 69) के ओवरऑल स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया. स्पर्धा का स्वर्ण दक्षिण कोरिया की इनबी पार्क ने हासिल किया. पार्क ने (66, 66, 70, 66) 268 के ओवरऑल स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि न्यूजीलैंड की लाइडिया को ने 273 (69, 70, 65, 69) के ओवरऑल स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया. चीन की शानशान फेंग ने 274 का ओवरऑल स्कोर हासिल करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. फेंग ने पहले राउंड में 70, दूसरे राउंड में 67, तीसरे राउंड में 68 और चौथे राउंड में 69 का स्कोर हासिल किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement