Advertisement

ब्रॉन्ज जीतने के लिए हमें इस हार से उबरना होगा: सानिया मिर्जा

रियो ओलंपिक के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद सानिया मिर्जा ने कहा कि इस तरह की हार से उबरना उनके लिए एक चुनौती है लेकिन वह यहां ब्रॉन्ज मेडल के लिए होने वाले मैच में जोरदार वापसी करेंगी.

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

रियो ओलंपिक के मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद सानिया मिर्जा ने कहा कि इस तरह की हार से उबरना उनके लिए एक चुनौती है लेकिन वह यहां ब्रॉन्ज मेडल के लिए होने वाले मैच में जोरदार वापसी करेंगी.

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने मैच में शुरुआती बढ़त हासिल की थी और पहला सेट आसानी से जीत लिया. इसके बाद अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी ने दूसरे सेट में वापसी की और सेट 6-2 से जीतकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया. लेकिन टाई ब्रेकर सेट में भारतीय जोड़ी को 10-3 से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

चार ओलंपिक गोल्ड मेडेल जीत चुकीं वीनस अब अपना पांचवां और मिक्स्ड डबल्स का पहला गोल्ड मेडल जीतने के लिए खेलेंगी.

सानिया ने सेमीफाइनल में हारने के बाद कहा, ‘हमें कोशिश करनी होगी और जितनी जल्दी हो सके मानसिक एवं शारीरिक रूप से उबरना होगा. संभवत: मानसिक रूप से ज्यादा. हमें वापस जाना होगा, कोशिश करनी होगी और थोड़ी नींद लेनी होगी, थोड़ा खाना खाना होगा और फिर वापसी करनी होगी.’

सानिया ने कहा, ‘जब आप हारते हैं तो इसके दस मिनट बाद तक कुछ भी सकारात्मक नहीं दिखाई देता लेकिन हमें ऐसा हीं करना होगा क्योंकि हमें बहुत मौके नहीं मिलते. हम खुशकिस्मत हैं कि हमारे पास मेडल जीतने का मौका है. मैच में एक समय हमारी लय बिगड़ गई लेकिन हमने अच्छा खेला.’

मौके के हिसाब से सानिया ने अच्छा खेला
बोपन्ना ने कहा, ‘टेनिस बहुत मामूली अंतर का खेल है, कुछ भी हो सकता है लेकिन हम वापस आ रहे हैं. उन्होंने (सानिया) मौके के हिसाब से अच्छा खेला, इसलिए वह एक चैंपियन हैं. वह पहले सेट की तुलना में बाद में रिटर्न बेहतर करने लगीं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने दोबारा अपनी लय हासिल कर ली लेकिन तब वे सुपर टाई ब्रेकर में आगे चले गए. मैच फंस चुका था. अगर हम पीछे देखें तो हमने अच्छा खेला, लेकिन हमें इससे उबरना होगा. हमारे पास अपने विपक्षियों की तुलना में ज्यादा समय है जो अब भी कोर्ट में खेल रहे हैं.’

Advertisement

बोपन्ना ने वीनस को श्रेय देते हुए कहा, ‘एक बार जब उन्हें वह ब्रेक (दूसरे सेट के चौथे गेम में) मिल गया तो वीनस ने बेहतर सर्विस करनी शुरू कर दी. अच्छी बात यह है कि हमारे पास वापसी करने का और ब्रॉन्ज जीतने का मौका अभी भी है. हमें अच्छे से वापसी करनी होगी और सकारात्मक होकर उतरना होगा. हमारे विपक्षी भी हार कर ही यहां आएंगे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement