Advertisement

Rio Olympic: तीरंदाजी के एकल स्पर्धा से लक्ष्मीरानी माझी बाहर

तीरंदाजी से भी भारत को निराशा से हाथ आई. लक्ष्मीरानी माझी को एकल स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वो रियो ओलंपिक से भी बाहर हो गईं. लक्ष्मी को राउंड-32 एलिमिनेटर मुकाबले में स्लोवाकिया की एलेक्जेंड्रा लोंगोवा ने 108-101 से हराया.

लक्ष्मीरानी माझी लक्ष्मीरानी माझी
अमित रायकवार/IANS
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:32 AM IST

तीरंदाजी से भी भारत को निराशा से हाथ आई. लक्ष्मीरानी माझी को एकल स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वो रियो ओलंपिक से भी बाहर हो गईं. लक्ष्मी को राउंड-32 एलिमिनेटर मुकाबले में स्लोवाकिया की एलेक्जेंड्रा लोंगोवा ने 108-101 से हराया.

शुरुआत से ही पीछे रहीं माझी
लक्ष्मी मुकाबले शुरुआत से ही पीछे चल रहीं थीं. चार सेट में वह 25-27,26-28,26-26,24-27 से हारीं. पहले सेट में उन्होंने 30 में से 25 का स्कोर किया जबकि स्लोवाकिया की खिलाड़ी ने 27 अंक अर्जिक किए. दूसरे सेट में लक्ष्मी ने 26 अंक हासिल किए. उनकी विपक्षी उनसे दो अंक आगे रहीं. तीसरे सेट में दोनों तीरंदाज 26-26 से स्कोर के साथ बराबरी पर रहीं.

Advertisement
एलेक्जेंड्रा लोंगोवा पड़ी भारी
स्लोवाकिया की खिलाड़ी ने चौथे सेट में एक बार फिर अपना दम दिखाया और 27 अंक हासिल करते हुए भारतीय खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया. लक्ष्मी को अपनी साथियों-दीपिका कुमारी और लैशराम बोमल्या देवी के साथ टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में रविवार को हार मिली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement