Advertisement

रियो ओलंपिक: दीपिका और बोम्बायला के चूके निशाने, हुईं ओलंपिक से बाहर

रियो ओलंपिक में तीरंदाज दीपिका कुमारी और लैशराम बोम्बायला देवी को प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के 1/8 एलिमिनेशन दौर में दीपिका को चीनी ताइपे की टान या टिंग ने 6-0 से हराया.

दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी
अमित रायकवार/IANS
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:24 AM IST

रियो ओलंपिक में तीरंदाज दीपिका कुमारी और लैशराम बोम्बायला देवी को प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा के 1/8 एलिमिनेशन दौर में दीपिका को चीनी ताइपे की टान या टिंग ने 6-0 से हराया, वहीं बोम्बायला देवी को मेक्सिको की एलेंडांद्रा वालेंसिया ने 6-2 से मात दी. शानदार फॉर्म में दिख रहीं टिंग ने दीपिका को पहली सीरीज में 28-27, दूसरी सीरीज में 29-26 और तीसरी सीरीज में 30-27 से मात दी

Advertisement

दीपिका ने की अच्छी शुरुआत
दीपिका ने शुरुआत अच्छी की और नौ पर निशाना लगाया, हालांकि टिंग ने दीपिका से बेहतर शुरुआत की और 10 पर निशाना लगाया. पहली सीरीज में दीपिका ने आखिरी निशाना 10 पर लगया. लेकिन टिंग ने दो बार पूर्ण अंक हासिल करते हुए इस सीरीज में दीपिका को 28-27 से हराया. पहली सीरीज गंवाने के बाद दीपिका वापसी नहीं कर पाईं और दूसरी सीरीज में उनका प्रदर्शन और खराब रहा. उन्होंने यह सीरीज 26-29 से गंवाई. टिंग ने आखिरी सीरीज में शानदार खेल दिखाया और तीनों निशाने 10 पर लगाते हुए 30 अंक हासिल किए. वहीं दीपिका इस सीरीज में 27 अंक हासिल कर पाईं. दीपिका पूरे मुकाबले में सिर्फ एक बार ही पूर्ण अंक हासिल कर पाई, जबकि टिंग ने नौ में से छह निशाने 10 अंक पर लगाए. दीपिका की हार के बाद बोम्बायला देवी से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया.

Advertisement

बोम्बायला का भी चूका निशाना

बोम्बायला देवी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सात प्वाइंट पर निशाना लगाने के साथ उन्होंने मुकाबले की शुरुआत की. हालांकि अगले दो शॉट में उन्होंने सुधार करते हुए नौ और 10 अंक हासिल किए, हालांकि तब तक उनकी प्रतिद्वंद्वी बाजी मार चुकी थीं. दूसरे सीरीज में जरूर बोम्बायला देवी ने बेहतर प्रदर्शन किया और वालेंसिया की गलती का पूरा फायदा उठाते हुए 26-23 से यह सीरीज जीत ली और मैच में 2-2 से बराबरी कर ली. तीसरे सेट में बेहतर लग रहीं बोम्बायला का आखिरी शॉट खराब रहा और वालेंसिया ने दो पूर्ण अंक हासिल करते हुए मैच में 4-2 से बढ़त ले ली. मैच में 2-4 से पिछड़ने के बाद बोम्बायला देवी दबाव में आ गईं और चौथे सीरीज में उन्होंने छह अंक से शुरुआत की. वालेंसिया ने वहीं दूसरे शॉट में 10 पर निशाना लगाते हुए अपनी जीत पक्की कर ली. तीरंदाजी की टीम स्पर्धा में दीपिका, बोम्बायला और लक्ष्मीरानी माझी वाली भारतीय टीम पहले ही बाहर हो चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement