Advertisement

शूटर हीना सिद्धू रियो ओलंपिक से बाहर

रियो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. भारत की हीना सिधू ने एक बार फिर से निराश किया. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में खराब प्रदर्शन के बाद, 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी वो फाइनल में नहीं पहुंच सकी.

भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू भारतीय निशानेबाज हीना सिद्धू
अमित रायकवार/IANS
  • रियो ड‍ि जेनेरियो ,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

रियो ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. भारत की हीना सिधू ने एक बार फिर से निराश किया. 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में खराब प्रदर्शन के बाद, 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी वो फाइनल में नहीं पहुंच सकी. 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफाईंग दौर में हिना को 14वां स्थान मिला था। वह फाइनल में नहीं पहुंच सकी थीं.

Advertisement

ओलंपिक से बाहर हुईं हीना
खराब प्रदर्शन के चलते हीना रियो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं. क्वालीफाइंग राउंड में उन्होंने 40 निशानेबाजों के बीच 21वां स्थान हासिल किया. इस इवेंट में हीना ने कुल 576 प्वाइंट ही बनाए. स्पर्धा के पहले चरण (प्रीसीजन) में हिना ने 286 और दूसर चरण (रैपिड) में 290 अंक हासिल किए. हिना ने प्रीसीजन में 95, 95 और 96 और रैपिड में 97, 97, 96 अंक जुटाए . प्रीसीजन दौर की समाप्ति तक हिना 30वें स्थान पर थीं। हिना ने कुल मिलाकर 16 बार परफेक्ट 10 पर निशाना लगाया

चीनी निशानेबाज ने किया टॉप
चीन की झांग जिंगजिंग ने 592 अंकों के साथ क्वालीफाईंग में पहला स्थान हासिल किया जबकि ग्रीस की एना कोराकाकी 584 अंकों के साथ दूसरे और जार्जिया की निनो एस. 584 अंकों के साथ ही तीसरे स्थान पर रहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement