Advertisement

जीतू राय निशानेबाजी विश्व कप में छठे स्थान पर

स्टार पिस्टल निशानेबाज जीतू राय अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के पांचवें दिन पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे.

जीतू राय जीतू राय
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • रियो दि जिनेरियो,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

स्टार पिस्टल निशानेबाज जीतू राय अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप के पांचवें दिन पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे.

इस वर्ग में दुनिया के नंबर एक निशानेबाज जीतू ने चौथा स्थान लेकर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया था. उसने आठ आठ के दो शॉट के साथ आगाज किया जिसे बाद लगातार तीन 10 स्कोर किए लेकिन नौवें शॉट पर उनका स्कोर 7.9 रहा और दसवें पर वह 8.7 ही स्कोर कर सके. इससे पहले प्रकाश नांजप्पा ने 556 के क्वालीफिकेशन स्कोर के साथ 19वां स्थान हासिल किया.

Advertisement

यूक्रेन के ओलेह ओमेलचुक को स्वर्ण पदक मिला. अन्य स्पर्धाओं में पुरुषों के डबल ट्रैप में अंकुर मित्तल 131 के स्कोर के साथ 21वें स्थान पर रहे. मोहम्मद असाब 26वें और संग्राम दहिया 27वें स्थान पर रहे. ऑस्ट्रेलिया के जेम्स विलेट ने स्वर्ण पदक जीता जबकि रूस के वेसिली मोसिन दूसरे और अमेरिका के वाल्टन इलेर तीसरे स्थान पर रहे.

भारत की ओर से गुरुवार को संजीव राजपूत, गगन नारंग और चैन सिंह पुरुषों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में उतरेंगे जबकि हीना सिद्धू महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में उतरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement