Advertisement

रूस की भरोत्तोलन टीम रियो ओलंपिक से प्रतिबंधित

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने बयान जारी कर कहा 'रूसी भारोत्तोलकों ने कई बार भारोत्तोलन खेल की प्रतिष्ठा और इसके स्तर को नुकसान पहुंचाया है

रूस की भारोत्तोलक टीम रूस की भारोत्तोलक टीम
अमित रायकवार
  • ,
  • 30 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

रूस की आठ सदस्यीय मजूबत भारोत्तोलन टीम को रियो ओलंपिक में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने बयान जारी कर कहा 'रूसी भारोत्तोलकों ने कई बार भारोत्तोलन खेल की प्रतिष्ठा और इसके स्तर को नुकसान पहुंचाया है इसलिए खेल का दर्जा कायम रखने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया.' इस तरह रियो ओलंपिक से अब तक 117 रूसी खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किया जा चुका है. जिसमें 67 ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement