Advertisement

ध्वजारोहण समारोह में भारी तादाद में पहुंचे रूसी खिलाड़ी

डोपिंग प्रकरण के कारण अपनी ट्रैक और फील्ड टीम के रियो ओलंपिक से बाहर होने के मद्देनजर यहां अपने ध्वजारोहण समारोह में रूसी ओलंपियन भारी तादाद में एकजुटता दिखाने के लिए जमा हुए.

रियो के खेल गांव पहुंची रूसी ओलंपिक टीम रियो के खेल गांव पहुंची रूसी ओलंपिक टीम
अभिजीत श्रीवास्तव/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

डोपिंग प्रकरण के कारण अपनी ट्रैक और फील्ड टीम के रियो ओलंपिक से बाहर होने के मद्देनजर यहां अपने ध्वजारोहण समारोह में रूसी ओलंपियन भारी तादाद में एकजुटता दिखाने के लिए जमा हुए.

इस दौरान रूसी ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष, रूसी दल के प्रमुख, सभी कोच और बड़ी तादाद में खिलाड़ी मौजूद थे.

समारोह के बाद रूसी ओलंपिक कमेटी के प्रमुख एलेक्जेंडर जुकोव ने कहा, ‘हम बेहतर मूड में हैं. उम्मीद करता हूं कि यह ओलंपिक खेल गांव कि झंडा फहराने का आखिरी मौका नहीं है.’

Advertisement

दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता टेनिस स्टार स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने कहा, ‘यह दुखद है कि हमारे कुछ शीर्ष खिलाड़ी इन खेलों में भाग नहीं ले रहे हैं. खेलगांव में अपना झंडा फहराने के समय मौजूद रहना जरूरी था. इससे इस अहम समय में हमारे देश का मनोबल बढ़ेगा.’

बुधवार को रूस ने रियो ओलंपिक 2016 के उद्घाटन समारोह में रूसी टीम के ध्वजवाहक की घोषणा की. डोपिंग की मार झेल रही रूसी टीम के ध्वजवाहक वॉलीबॉल चैंपियन सर्गेई तेत्युखिन बनाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement