Advertisement

सुपर हीरोइन के किरदार में दिखेंगी 'सिल्वर गर्ल' पीवी सिंधू

ताकत, कभी न हार मानने का जज्बा और विरोधियों को उसी की भाषा में जवाब देने का मद्दा, रियो ओलंपिक में किसी खिलाड़ी ने दिखाया तो वो थीं पीवी सिंधू. 'सिल्वर गर्ल' सिंधू को रियो ओलंपिक में मिली कामयाबी ने उन्हें देश की 'गोल्डन गर्ल' बना दिया है.

सुपरहीरोइन पीवी सिंधू सुपरहीरोइन पीवी सिंधू
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

ताकत, कभी न हार मानने का जज्बा और विरोधियों को उसी की भाषा में जवाब देने का मद्दा, रियो ओलंपिक में किसी खिलाड़ी ने दिखाया तो वो थीं पीवी सिंधू. 'सिल्वर गर्ल' सिंधू को रियो ओलंपिक में मिली कामयाबी ने उन्हें देश की 'गोल्डन गर्ल' बना दिया है. आज देश उन्हें सलाम कर रहा है और वो एक नई प्रेरणा बनकर सामने आईं हैं. सिंधू का ये सिल्वर मेडल भारतीय समाज में महिलाओं में नई क्रांति को जन्म देगा इसमें कोई दो राय नहीं हैं.

Advertisement

सुपर हीरोइन बनेंगी पीवी सिंधू
सिंधू के कभी न हार मानने के जज्बे का हर कोई कायल है इसलिए वो अब बच्चों को प्रेरित करती नजर आएंगी. बच्चों की कॉमिक्स सुपर कमांडो में वो सुपर हीरोइन का किरदार निभाएंगी. जो देश में महिला सशक्तिकरण को दिखाएगा. आमतौर पर इस कॉमिक्स में सुपर हीरो दिखाया जाता है, लेकिन इस बार सिंधू सुपरकमांडो ध्रुव के साथ कॉमिक्स के मुख्य किरदार में बच्चों को प्रेरित करेंगीं.

सुपर हीरोइन सिंधू
सिंधू सुपर हीरोइन के किरदार नजर आएंगी. सुपर कमांडो कॉमिक्स के लेखक अनुपम सिन्हा ने आजतक डॉट इन से खास बातचीत में बताया कि जब उन्होंने ने सिंधू को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में खेलते देखा तो उनके मन में एकाएक ये खयाल आया कि, देश को जिस सुपर हीरोइन की तलाश है वो पीवी सिंधू ही हैं. सिंधू का ये जज्बा कभी खत्म ना हो उसे अगल-अलग तरीके से जिंदा रखने की जरूरत है. अनुपम सिन्हा कहते हैं कि सिंधू का जज्बा कभी खत्म न हो इसे जिंदा रखने की जरूरत है जो वो अपनी इस कॉमिक्स के जरिए रखना चहाते हैं. अनुपम सिन्हा ने बताया कि सिंधू ने देश लाखों लोगों अपने शानदार खेल प्रेरित किया है. इसलिए वो उन्हें अपनी नई कॉमिक्स में सुपर हीरोइन बनाना  चाहते हैं. अनुपम सिन्हा ने बताया कि अभी सिंधू के सुपर हीरोइन की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और जब सिंधू देश लौटेंगी उनसे बात करके ही इस पर आगे का काम शुरू किया जाएगा.

Advertisement

सिंधूस्तान बन गया है देश
देशभर में सिंधू के नाम की धूम है. सिंधू अब एक आम अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी से सेलेब्रिटी बन गई हैं. अपने हार न मानने के जज्बे और आखिरी वक्त तक लड़ने की क्षमता ने उन्हें एक ताकतवर महिला के रूप में खड़ा किया जो अपनी शर्तों पर कामयाबी की नई इबारत लिख सकती है. आज सिंधू लाखों लोगों की नई उम्मीद बनकर सामने आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement