Advertisement

रियो ओलंपिक के इवेंट कवर समय एक टीवी पत्रकार को उठानी पड़ी शर्मिंदगी

इस घटना के बाद से ट्वीटर पर लोग लगातार वॉकर से पीछे हुए वाकये के बारे में पूछे जा रहे हैं और वॉकर साफ-साफ इससे झुंझलाए नजर आए. उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर जो लोग कैमरे पर मेरे पीछे चल रही घटना के बारे में पूछे जा रहे हैं.

ब्राजील का समुद्री तट ब्राजील का समुद्री तट
अमित रायकवार
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

रियो ओलंपिक को कवर करने दुनियां भर के पत्रकार आए हुए हैं. लेकिन अपनी स्टोरी को कवर करते समय एक पत्रकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. दरअसल बीबीसी के पत्रकार डैन वॉकर समुद्रतट के किनारे दिन की सारी स्पर्धाएं खत्म होने के बाद आखिरी खबर शूट कर रहे थे और उनके पीछे समुद्रतट पर एक युगल सहवास की मुद्रा में कैमरे में कैद हो गया.

Advertisement

पत्रकार को उठानी पड़ी शर्मिंदगी
इस घटना के बाद से ट्वीटर पर लोग लगातार वॉकर से पीछे हुए वाकये के बारे में पूछे जा रहे हैं और वॉकर साफ-साफ इससे झुंझलाए नजर आए. उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर जो लोग कैमरे पर मेरे पीछे चल रही घटना के बारे में पूछे जा रहे हैं, उनके लिए हम कैमरे को जूम नहीं करने वाले'. हालांकि वॉकर ने ट्वीटर पर लगातार हो रहे सवाल का जवाब मुश्किल से अपनी हंसी रोकते हुए दिया, 'सभी निश्चिंत रहें यह ऐसा नहीं है जैसा आप सोच रहे हैं. शायद वे कोई पुस्तक पढ़ रहे हैं. वास्तव में वे पुस्तक ही पढ़ रहे हैं सिर्फ उनकी मुद्रा अजीब सी है'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement