Advertisement

अफगानिस्तान ने जांगड़ा की जीत पर पक्षपात का आरोप लगाया

अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि रेफरी ने भारतीय खिलाड़ी मनदीप जांगड़ा का पक्ष लिया. जांगड़ा ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता जिससे भारत ने पुरुष वर्ग में क्लीन स्वीप किया. जांगड़ा ने यह मुकाबला 3-0 से जीता था.

मनदीप जांगड़ा मनदीप जांगड़ा
प्रियंका झा
  • शिलॉन्ग,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

दक्षिण एशियाई खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अफगानिस्तान ने पक्षपात का आरोप लगाया है. अफगानिस्तान ने 69 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में रहेमी अल्लादाद की हार का विरोध किया है.

अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि रेफरी ने भारतीय खिलाड़ी मनदीप जांगड़ा का पक्ष लिया. जांगड़ा ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता जिससे भारत ने पुरुष वर्ग में क्लीन स्वीप किया. जांगड़ा ने यह मुकाबला 3-0 से जीता था.

Advertisement

जज मेजबान टीम को सारे पदक जीतवाना चाहते थे
अफगानिस्तान एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अब्दुल्ला सतारी ने कहा कि जज चाहते थे कि मेजबान देश सारे पदक जीते. उन्होंने कहा कि भूटान, पाकिस्तान , श्रीलंका या किसी भी अन्य दल से पूछ लें कि यहां जीत दर्ज कौन करेगा. उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के मुख्य कोच (जीएस संधू) से भी इस बारे में शिकायत की गई. अफगानिस्तान ने हालांकि विरोध दर्ज नहीं कराने का फैसला किया है. सतारी ने कहा कि विरोध दर्ज कराने का कोई मतलब नहीं है. वे मेजबान हैं. हम जब अपने देश में खेलों की मेजबानी करेंगे तो वहां भी ऐसा ही होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement