Advertisement

एंडी मरे ने जीता चाइना ओपन

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त शीर्ष ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने रविवार को खेले गए चीन ओपन के फाइनल मुकाबले में खिताबी जीत हासिल की है, वहीं महिला एकल वर्ग का खिताब पोलैंड की एग्निस्का रादवंस्का ने जीता.

एंडी मरे एंडी मरे
अमित रायकवार/IANS
  • बीजिंग,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त शीर्ष ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने रविवार को खेले गए चीन ओपन के फाइनल मुकाबले में खिताबी जीत हासिल की है, वहीं महिला एकल वर्ग का खिताब पोलैंड की एग्निस्का रादवंस्का ने जीता. मरे का यह पहला चीन ओपन खिताब है. मरे ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 7-6 (7-2) से मात देकर साल का अपना पांचवां एकल खिताब जीता

Advertisement

मरे ने जीता चीन ओपन का खिताब
चीन ओपन के फाइनल मुकाबले में हालांकि, मरे को दिमित्रोव से कड़ी टक्कर मिली। मरे ने लेकिन दमदार प्रदर्शन करते हुए करियर का 40वां एकल खिताब जीता. मौजूदा ओलंपिक चैंपियन मरे ने पूरे टूर्नामेंट में बिना एक भी सेट गंवाए यह खिताब अपने नाम किया है.

'मरे ने शानदार खेल दिखाया'
एसोसिएशन टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट पर दिमित्रोव के हवाले से कहा गया है, 'मेरे खयाल से पिछले कुछ समय से मेरे खिलाफ मरे ने शानदार प्रदर्शन किया है. मैं अच्छी शुरुआत नहीं कर सका और पहले ही सेट में मेरी सर्विस ब्रेक हो गई. मुझे एडजस्ट होने का समय नहीं मिला.'

मरे रैंकिंग के प्वाइंट्स को कम किया
ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने ओलंपिकक खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी होने का एक नया इतिहास रचा था. इस जीत के साथ मरे ने विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर चल रहे सर्बिया के नोवाक जोकोविक से अपने अंकों का अंतर कम कर लिया. अब जोकोविक और मरे के बीच सिर्फ 1,555 अंकों का अंतर रह गया है.

Advertisement

रादवांस्का बनीं चैंपियन
चीन ओपन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में ब्रिटेन की ही योहान्ना कोंटा पोलैंड की एग्निएस्का रादवांस्का के हाथों हार गईं. रादवांस्का ने कोंटा को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात देते हुए खिताबी जीत हासिल की. रादवांस्का ने एक घंटा 36 मिनट में खिताब अपने नाम किया. रादवांस्का ने भी पूरे टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया है. इस हार के कारण कोंटा अपने करियर का सबसे बड़ा खिताब जीतने से चूक गईं. मुकाबले के बाद कोंटा ने कहा, "मैं अपने इस सप्ताह के खेल से काफी खुश हूं यह बहुत प्रभावशाली रहा.'

फाइनल में पहुंचने वाली पहली ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी बनीं
चीन ओपन के फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही कोंटा ब्रिटेन की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने महिला विश्व टेनिस रैंकिंग में शीर्ष-10 में स्थान बनाया है. इससे पहले 1984 में जो डूरी ने यह कीर्तिमान स्थापित किया था.

'मेरे लिए यादगार पल है'
वहीं मैच के बाद रादवांस्का ने कहा, 'मेरे लिए यह यादगार पल है. यहां चीन ओपन में यह मेरा तीसरा फाइनल मैच था और मैं दूसरी बार खिताब जीतने में सफल रही. मेरे लिए यह पूरा सप्ताह शानदार रहा, जो इससे बेहतर नहीं हो सकता था.' रादवांस्का ने कहा, 'हर खिताब का अपना महत्व होता है, लेकिन जब आप दुनिया की शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलकर खिताब जीतते हैं तो उसका महत्व और बढ़ जाता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement