Advertisement

Asian Games : 10वें दिन 1 सोना, 6 चांदी, 2 कांसे, भारत 8वें पायदान पर

18वें एशियाई खेलों का 10वां दिन शानदार रहा. भारत को कुल 9 मेडल मिले. जिसमें एक गोल्ड मेडल भी शामिल हैं. 800 मीटर रेस में मंजीत को सोने का तमगा मिला.

मंजीत सिंह और जिनसन जॉनसन मंजीत सिंह और जिनसन जॉनसन
अमित रायकवार
  • जकार्ता,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

18वें एशियाई खेलों का 10वां दिन भारत के लिए शानदार रहा. मंगलवार को कुल 9 पदक भारत के खाते में जुड़े. मंजीत सिंह ने 800 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता. इसी स्पर्धा में जिनसन जॉनसन को सिल्वर मेडल मिला. इसके अलावा आर्चरी के कंपाउंड इवेंट में महिला और पुरुष टीमों को सिल्वर मेडल हासिल हुआ.

एशियाड के 10वें दिन भारत ने जीते 9 मेडल, पूरी की पदकों की फिफ्टी

Advertisement

पीवी सिंधु को महिला बैडमिंटन सिंगल्स में सिल्वर मिला. मिक्स्ड 4 गुणा 400 मीटर रिले में सिल्वर मेडल हासिल हुआ. इसके अलावा कुराश जैसे नए खेल में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिला. टेबल टेनिस के इतिहास में एशियाई खेलों में पहली बार पुरुष टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

18वें एशियाई खेलों में अब तक भारत के कुल पदकों की संख्या 50 है. 9 गोल्ड, 19 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल के साथ वह पदक तालिका में 8वें स्थान पर है.

पदक तालिका: TOP TEN

Asian Games: बेरोजगार मंजीत ने 800 मीटर में 36 साल बाद दिलाया पहला गोल्ड

भारत को इन खेलों में पदक मिले-

-बैडमिंटन के महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु को सिल्वर मेडल मिला.

-800 मीटर रेस में मंजीत सिंह ने गोल्ड मेडल जीता.

-800 मीटर रेस में जिनसन जॉनसन को सिल्वर मेडल मिला.

Advertisement

- मिक्स्ड 4 गुणा 400 मीटर रिले में सिल्वर मेडल

-तीरंदाजी के महिला कंपाउंड में सिल्वर मेडल.

-तीरंदाजी के पुरुष कंपाउंड में सिल्वर मेडल.

-टेबल टेनिस पुरुष टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला.

-कुराश में महिलाओं के 52 किलो भारवर्ग में पिंकी बल्हारा को सिल्वर.

-कुराश में मलप्रभा जाधव को 52 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement