Advertisement

US Open में नहीं खेलेंगे ब्रायन बंधु, सबसे सफल जोड़ी के करियर का अंत!

बॉब और माइक ब्रायन इस साल अमेरिकी ओपन पुरुष युगल वर्ग में नजर नहीं आएंगे. 16 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ब्रायन बंधुओं ने न्यूयॉर्क में पांच ग्रैंड स्लैम जीत.

The Bryan brothers of the USA (Getty) The Bryan brothers of the USA (Getty)
एस. सहाय रंजीत
  • न्यूयॉर्क,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

बॉब और माइक ब्रायन इस साल अमेरिकी ओपन (US Open) पुरुष युगल वर्ग में नजर नहीं आएंगे और इसे अमेरिका के 42 वर्षीय इन जुड़वा भाइयों के करियर का अंत माना जा रहा है.

16 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ब्रायन बंधुओं ने न्यूयॉर्क में पांच ग्रैंड स्लैम जीते, जिनमें आखिरी बार 2014 में जीत मिली थी. माइक ने जैक सोक के साथ 2018 में खिताब जीता जब बॉब कूल्हे के ऑपरेशन के बाद उपचार करा रहे थे .

Advertisement

प्राग ओपन: सुमित नागल क्वार्टर फाइनल में, वावरिंका से होगा मुकाबला

अमेरिकी टेनिस संघ ने महिला और पुरुष युगल वर्ग की वरीयता की घोषणा की. तीन बार की चैम्पियन किम क्लिस्टर्स को युगल में वाइल्ड कार्ड मिला है .

टूर्नामेंट 31 अगस्त से एकल मुकाबलों के साथ शुरू होगा. डबल्स मुकाबले दो सितंबर से खेले जाएंगे, इसमें कोरोना वायरस महामारी के कारण 64 की बजाय 32 टीमों को ही प्रवेश दिया गया है.

उधर, अमेरिकी ओपन से पहले होने वाले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट से दो खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है, जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे.

आयोजकों ने बुधवार को एक बयान जारी करके ऐलान किया कि दो खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से बाहर करके पृथकवास में भेज दिया गया है।उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है. यह टूर्नामेंट आम तौर पर सिनसिनाटी में होता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे न्यूयॉर्क में कराया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement