Advertisement

चीन, जापान की टीमों की होगी बोल्ट की टीम से भिड़ंत

चीन, जापान और इंग्लैंड ने मेलबर्न में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए टीमें भेजने के लिए अनुबंध दिया है जिसमें दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे.

उसेन बोल्ट उसेन बोल्ट
अमित रायकवार/BHASHA
  • सिडनी,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

चीन, जापान और इंग्लैंड ने मेलबर्न में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए टीमें भेजने के लिए अनुबंध दिया है जिसमें दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे.

बोल्ट ने नाइट्रो एथलेटिक्स लांच किया

नौ बार के ओलंपिक चैंपियन बोल्ट ने पहली नाइट्रो एथलेटिक्स को लांच किया और फरवरी में होने वाली प्रतियोगिता में वह ‘बोल्ट आल स्टार्स’ के कप्तान होंगे. प्रतियोगिता में छह टीमें हिस्सा लेंगी.

Advertisement

24 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
प्रतियोगिता में 24 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें बराबर पुरूष और महिला खिलाड़ी होंगे. इसमें गैरपारंपरिक खेलों जैसे मध्यम दूरी की दौड़ और बाधा दौड़ रिले होंगी. प्रतियोगिता का आयोजन चार, नौ और 11 फरवरी को मेलबर्न के लेकसाइड स्टेडियम में किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement