Advertisement

चाइना ओपनः स्टार शटलर पीवी सिंधु पहुंचीं क्वार्टर फाइनल में

चाइना ओपन 2016 की चैंपियन सिंधु ने दूसरे दौर में चीन की क्वालिफायर युए हान को मात दी.

पीवी सिंधु पीवी सिंधु
विश्व मोहन मिश्र
  • फुजोउ (चीन),
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

वर्ल्ड नंबर-2 पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन का लगातार दूसरा खिताब जीतने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं. गुरुवार को 22 साल की इंडियन स्टार सिंधु ने आसानी से क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. गौरतलब है कि है कि साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय के बाहर होने के बाद इस टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें सिंधु पर टिकी हैं.

Advertisement

चाइना ओपन 2016 की महिला सिंगल्स चैंपियन सिंधु ने दूसरे दौर में चीन की क्वालिफायर युए हान को 40 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-13 से मात दी. सिंधु ने पहले दौर में 13वें नंबर की जापानी खिलाड़ी सायाका साटो को 59 मिनट में 24-22, 23-21 से हराया था. अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला चीन की 89वीं रैंकिंग वाली फैंजी गाओ से शुक्रवार को होगा.

उधर, पिछले हफ्ते नेशनल बैडमिंटन में चैंपियन बने साइना नेहवाल और एचएस प्रणॉय को झटका लगा है. चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे ही दौर में दोनों का सफर खत्म हो गया है. वर्ल्ड नंबर-11 साइना को वर्ल्ड नंबर-4 जापान की अकाने यामागुची ने 21-18, 21-11 से मात दी. जबकि 11वें नंबर के खिलाड़ी प्रणॉय को 53वीं रैंकिंग वाले हॉन्ग कॉन्ग के ली च्युक यू ने 21-19, 21-17 से हराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement