Advertisement

कोरोना इफेक्ट: IOC के एक सदस्य का दावा-टोक्यो ओलंपिक स्थगित किया गया

कोरोना का कहर हर ओर बरप रहा है. इस खतरनाक वायरस के कारण करोड़ों लोगों को घरों में कैद तक होना पड़ रहा है.

कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक को लेकर संशय बरकरार (सांकेतिक तस्वीर-AP) कोरोना की वजह से टोक्यो ओलंपिक को लेकर संशय बरकरार (सांकेतिक तस्वीर-AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

  • अगले साल कराया जा सकता है ओलंपिकः पाउंड
  • पहले ही टोक्यो ओलंपिक से हट चुका है कनाडा
  • IOC की ओर से अब तक कोई घोषणा नहीं

कोरोना वायरस के दुनियाभर में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक के बाद एक कई बड़े खेल आयोजन, समारोह और कार्यक्रम रद्द या स्थगित किए जा रहे हैं, और अब इसका असर दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन ओलंपिक गेम्स पर भी पड़ता दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के एक सदस्य ने दावा किया है कि इस साल के मध्य में होने वाले ओलंपिक गेम्स को टाल दिया गया है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के वरिष्ठ सदस्य डिक पाउंड ने दावा किया है कि टोक्यो ओलंपिक को स्थगित कर दिया गया है और अब अगले साल (2021 में) खेलों के महाकुंभ को आयोजित कराने को लेकर फैसला लिया जाना है.

डिक पाउंड एक कनाडाई नागरिक हैं और कनाडा इस साल होने वाले ओलंपिक गेम्स से हटने का फैसला लेने वाला पहला देश है.

तय समय पर नहीं होंगे ओलंपिकः डाउन

टोक्यो ओलंपिक के आयोजन को लेकर आईओसी ने अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है कि ओलंपिक स्थगित हो गया है, हालांकि यह स्पष्ट रूप से संकेत दिया गया है कि अगले चार हफ्तों की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. फिर नए नए तारीखों की घोषणा की जाएगी.

डिक पाउंड ने एक फोन साक्षात्कार में कहा कि जानकारी के आधार पर ही आईओसी ने स्थगित करने का फैसला लिया है. इसके लिए किस तरह के पैरामीटर का इस्तेमाल किया जाएगा यह तो तय नहीं हैं, लेकिन स्पष्ट रूप से साफ है कि 24 जुलाई ओलंपिक गेम्स नहीं होने जा रहे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- WHO का बयान- कोरोना वायरस से निपटने के लिए सिर्फ लॉकडाउन काफी नहीं

इसे भी पढ़ें --- कोरोना से जंग में सरकार का बड़ा कदम, देशभर के 548 जिलों में लॉकडाउन

उन्होंने कहा कि यह कई चरणों में आएगा. हम इसे स्थगित कर देंगे और इसे आगे बढ़ाने के सभी प्रभावों से निपटना शुरू कर देंगे, जो कि बेहद मुश्किल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement