Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन: मरे को हराकर जोकोविच बने चैंपियन

जोकोविच का यहा 11वां ग्रेंड स्लैम खिताब है, इस जीत के साथ ही वह रोड लावर और ब्जोर्न बोर्ग जैसे महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं.

नोवाक जोकोविच नोवाक जोकोविच
लव रघुवंशी/IANS
  • मेलबर्न,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:03 AM IST

विश्व के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल का खिताब अपने नाम कर लिया. जोकोविच का यह छठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब है. उन्होंने फाइनल में विश्व नंबर-2 खिलाड़ी एंडी मरे को हराया.

रॉड लेवर एरेना पर हुए फाइनल मैच में जोकोविच ने ब्रिटेन निवासी मरे को 6-1, 7-5 7-6 (3) से मात दी.

Advertisement

महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल
जोकोविच का यहा 11वां ग्रेंड स्लैम खिताब है, इस जीत के साथ ही वह रोड लावर और ब्जोर्न बोर्ग जैसे महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. जोकोविच ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल खेला. उन्होंने पहले सेट में मरे पर 5-0 से बढ़त ले ली थी। मरे पहले सेट में सिर्फ 15 अंक ही हासिल कर पाए.

दूसरे सेट में मरे ने वापसी करते हुए 2-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन जोकोविच ने वापसी करते हुए स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया. दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए स्कोर 4-4 से फिर बराबर कर लिया लेकिन अंत में इस सेट में जोकोविच ने जीत हासिल की.

छठा ऑस्ट्रेलियन खिताब
तीसरे सेट में जोकोविच ने मरे को परेशान करते हुए सेट के साथ मैच जीत कर अपना छठवां ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement