
स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीनी सुपरस्टार लियोनेल मेसी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रियल सोसिएदाद के खिलाफ स्पेनिश लीग मुकाबले में गोल करने के साथ मेसी ने यूरोप में किसी एक क्लब के लिए सबसे अधिक गोल करने के जर्मन खिलाड़ी गेर्ड मुलर का रिकार्ड तोड़ दिया.
मेसी ने तोड़ा मूलर का रिकॉर्ड
मेसी ने बीते सप्ताहांत लेवांते के खिलाफ खेलते हुए ला लीगा में अपना 400वां मैच पूरा किया था और अब रविवार को उन्होंने सोसिएदाद के खिलाफ गोल करते हुए मुलर के 365 गोलों के रिकार्ड को तोड़ दिया है. मुलर ने जर्मन लीग में बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हुए 365 गोल किए थे.
मेसी का दमदार खेल
लियोनेल मेसी के जबरदस्त खेल की दुनिया दीवानी है. आने वाले समय में उनसे ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. यह रिकॉर्ड तोड़कर मेसी बेहद उत्साहित हैं. अब उनकी नजर अपने क्लब को ऊंचाइयों तक पहुंचने पर टिकी हैं.