Advertisement

वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को हरा फ्रांस यूरो 2016 के फाइनल में, पुर्तगाल से होगा मुकाबला

फ्रांस की टीम दो बार यूरो कप जीत चुकी है, जबकि पुर्तगाल का अभी तक यूरो कप नहीं जीत पाया है. ऐसे में पलड़ा फ्रांस का भारी रहेगा.

पुर्तगाल वेल्स को हरा फाइनल में पहुंचा पुर्तगाल वेल्स को हरा फाइनल में पहुंचा
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

फ्रांस यूरो 2016 के फाइनल में पहुंच गया है. दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 2-0 से हरा फ्रांस पुर्तगाल के बाद फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी. फ्रांस के लिए दोनों गोल एंटोनी ग्रिजमैन ने किए. फ्रांस अब फाइनल में 10 जुलाई को पुर्तगाल से भिड़ेगा.

मैच में हॉफ टाइम के ठीक पहले फ्रांस की टीम को पेनल्‍टी शूटआउट का मौका मिला. उसे ग्रिजमैन ने शानदार गोल में बदल दिया और इस तरह पहले हाफ के अंत में फ्रांस को एक शून्य से बढ़त हासिल हुई. जबकि ग्रिजमैन ने ही मैच के 72 वें मिनट में दूसरा गोल किया. जर्मनी की टीम आखिर तक कोई भी गोल नहीं कर पाई.

Advertisement

फ्रांस की टीम दो बार यूरो कप जीत चुकी है, जबकि पुर्तगाल का अभी तक यूरो कप नहीं जीत पाया है. ऐसे में पलड़ा फ्रांस का भारी रहेगा.

फ्रांस ने उस हार का बदला ले लिया है, जो कि 2014 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल जर्मनी से से उसे मिली थी. इससे पहले 1982 विश्व कप सेमीफाइनल में भी जर्मनी ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में हराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement