Advertisement

स्कूलों में खेल को अनिवार्य विषय बनाया जाए : खेलमंत्री

स्कूली पाठ्यक्रम में खेलों को शामिल करने पर जोर देते हुए खेलमंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि खेलों को अपेक्षित महत्व देने के लिये स्कूली स्तर पर अनिवार्य विषय बनाया जाना चाहिये. गोयल ने कहा कि खेल गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये उन्हें इसके अंक भी दिये जाने चाहिये.

विजय गोयल विजय गोयल
अशोक सिंघल/अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

स्कूली पाठ्यक्रम में खेलों को शामिल करने पर जोर देते हुए खेलमंत्री विजय गोयल ने आज कहा कि खेलों को अपेक्षित महत्व देने के लिये स्कूली स्तर पर अनिवार्य विषय बनाया जाना चाहिये. गोयल ने कहा कि खेल गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये उन्हें इसके अंक भी दिये जाने चाहिये.

स्कूलों में खेल जरूरी हो
यहां सीबीएसई की 64वीं बैठक के मौके पर गोयल ने कहा कि बच्चों में मधुमेह और अन्य असंचारी बीमारियों से निपटने के लिये भी यह जरूरी है. गोयल ने कहा कि हर शैक्षणिक संस्थान में खेल के मैदान और मूलभूत खेल सुविधायें होनी चाहिए.

Advertisement

'स्कूलों में शारीरिक शिक्षा होनी चाहिए'
खेल मंत्री का कहना है स्कूलों में खेलों के लिए शारीरिक शिक्षा टीचर होने चाहिए. ताकि बच्चों को उचित मार्गदर्शन और प्रोत्साहन मिल सके. खेल मंत्री का यह भी कहना था कि खेल कोटे से प्रवेश पाने वालो, परीक्षा में उपस्थिति से खिलाड़ियों को राहत आदि मानक दिशा निर्देश तैयार किए जाने चाहिए. एक मीटिंग के दौरान उन्होंने यह भी कहा खेलो के पुरे क्षमताओं को जानने की जरूरत है. जिसके लिए हमें बिना देरी किए शैक्षणिक संस्थाओं में उसको प्रोत्साहन देने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए. ताकि बच्चों को इसका लाभ मिल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement