Advertisement

यूरो 2016 से पहले हुए फ्रेंडली मैच में स्कॉटलैंड को 1-0 से हराया

गौरतलब है कि इटैलियन लीग की टीम युवेंट्स के लिए खेलने वाले मिडफील्डर क्लाउडियो मरकीसियो, यहीं के क्लब मिलान के कप्तान रिकार्डो मोंटोलिवो चोट के चलते टीम से बाहर हैं. इनके अलावा फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर मार्को वेराटी और थियागो मोट्टा भी चोटिल हैं.

साउथैम्पटन के स्ट्राइकर पेले ने किया गोल साउथैम्पटन के स्ट्राइकर पेले ने किया गोल
सूरज पांडेय/BHASHA
  • तकाली, माल्टा,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

इंग्लिश फुटबॉल क्लब साउथैम्पटन के स्ट्राइकर ग्राजियानो पेले के दूसरे हाफ में दागे गए गोल की बदौलत चोटों से जूझ रही इटली की फुटबॉल टीम ने माल्टा में हुए यूरो 2016 के फ्रेंडली मैच में स्कॉटलैंड को 1-0 से हरा दिया.

चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है इटली
गौरतलब है कि इटैलियन लीग की टीम युवेंट्स के लिए खेलने वाले मिडफील्डर क्लाउडियो मरकीसियो, यहीं के क्लब मिलान के कप्तान रिकार्डो मोंटोलिवो चोट के चलते टीम से बाहर हैं. इनके अलावा फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर मार्को वेराटी और थियागो मोट्टा भी चोटिल हैं.

Advertisement

इन चारों के चोटिल होने के चलते इटली के मैनेजर एंटोनियो कोंटे ने रोमा के डिफेंसिव मिडफील्डर डेनियल डि रोसी को टीम में मौका दिया. मैच का एकमात्र गोल पेले ने 57वें मिनट में दागा. यूरो 2008 क्वालीफायर के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहली भिडंत थी.

स्कॉटलैंड ने अब तक इटली को सिर्फ एक बार, 1965 में हराया है. यूरो 2016 के लिए इटैलियन टीम की घोषणा मंगलवार को की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement