Advertisement

वर्ल्ड चैंपियन टीम को यूरो 2016 से पहले फ्रेंडली मैच में मिली हार

यूरोपीय चैम्पियनशिप में डेब्यू की तैयारी कर रही स्लोवाकिया की टीम के लिए आग्सबर्ग में हुए मुकाबले में मिली ये जीत टूर्नामेंट से पहले उनका मनोबल बढ़ाने में मददगार रहेगी. इस मैच में जर्मनी के कोच जोकिम लोऊ ने चार खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया था.

जर्मन फुटबॉल टीम जर्मन फुटबॉल टीम
सूरज पांडेय/BHASHA
  • बर्लिन,
  • 30 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी की अनुभवहीन टीम को मौसम से प्रभावित यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के फ्रेंडली मैच में स्लोवाकिया के खिलाफ 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस दौरान जर्मन टीम बिलकुल भी लय में नहीं दिखी.

लोऊ ने उतारी थी अनुभवहीन टीम
यूरोपीय चैम्पियनशिप में डेब्यू की तैयारी कर रही स्लोवाकिया की टीम के लिए आग्सबर्ग में हुए मुकाबले में मिली ये जीत टूर्नामेंट से पहले उनका मनोबल बढ़ाने में मददगार रहेगी. इस मैच में जर्मनी के कोच जोकिम लोऊ ने चार खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका दिया था.

Advertisement

जर्मनी के लिए मारियो गोमेज ने पेनाल्टी पर गोल कर जर्मनी को शुरुआती बढ़त दिलाई. जिसके बाद इटैलियन क्लब नपोली के लिए खेलने वाले स्लोवाकिया के मारेक हामसिक ने अपनी टीम को बराबरी दिलाई और फिर चेक क्लब विक्टोरिया प्लजेन के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर माइकल ड्यूरिस के गोलों की मदद से हाफ टाइम तक 2-1 की बढ़त बना ली.

हाफ टाइम के समय आई तेज आंधी और बारिश के चलते ब्रेक को बढ़ाकर 35 मिनट करना पड़ा. दूसरे हाफ में इटैलियन क्लब मिलान के लिए खेलने वाले डिफेंसिव मिडफील्डर जुराज कुका ने स्लोवाकिया की ओर से एक और गोल दागा जिससे टीम ने 3-1 से जीत दर्ज की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement