Advertisement

पेस-बेगेमैन की जोड़ी एटीपी विंस्टन-सालेम ओपन के सेमीफाइनल में

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जर्मनी के जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन ने एटीपी विंस्टन-सालेम ओपन टूर्नामेंट के मैन्स डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पेस और बेगेमान ने टॉप वरियता प्राप्त जोड़ी लुकास कुबोट और नेनाज जिमोनजिक को सीधे सेटों में शिकस्त दी.

लिएंडर पेस और आंद्रे बेगेमान लिएंडर पेस और आंद्रे बेगेमान
अमित रायकवार/IANS
  • विंस्टन-सालेम (अमेरिका),
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जर्मनी के जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन ने एटीपी विंस्टन-सालेम ओपन टूर्नामेंट के मैन्स डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पेस और बेगेमैन ने टॉप वरियता प्राप्त जोड़ी लुकास कुबोट और नेनाज जिमोनजिक को सीधे सेटों में शिकस्त दी.

पेस के 108वें पार्टनर हैं बेगेमैन
43 साल के हो चुके भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस इस टूर्नामेंट में अपने डबल्स करियर के 108वें पार्टनर के साथ उतरे हैं और टेनिस कोर्ट पर उनका जलवा बदस्तूर बरकरार है. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेस और बेगेमैन की जोड़ी ने पोलैंड के कुबोट और सर्बिया के जिमोनजिक की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 6-4, 6-4 से शिकस्त दी.पेस और बेगेमान की जोड़ी ने इस मुकाबले में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया.

Advertisement

सेमीफाइनल में पाकिस्तान के कुरैशी से जंग
सेमीफाइनल में पेस और बेगमान की जोड़ी का सामना स्वीडन के राबर्ट लिंड्सटेड और पाकिस्तान के एसाम-उल-हक कुरैशी की जोड़ी से होगा, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मारिन दरांग्जा और डोमिनिक इंग्लैट की जोड़ी को 7-6 (12), 6-7 (4), 10-8 से मात दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement